जैसलमेर में 3 बाइक सवास बदमाशों ने किया ई-मित्र संचालक पर हमला, तोड़फोड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1697415

जैसलमेर में 3 बाइक सवास बदमाशों ने किया ई-मित्र संचालक पर हमला, तोड़फोड

Jaisalmer news: जैसलमेर दिन-ब-दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार सोमवार को गांधी चौक पर ई-मित्र दुकान चलाने वाले दिनेश पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसकी बजह से वह चोटिल हो गया. 

 

जैसलमेर में 3 बाइक सवास बदमाशों ने किया ई-मित्र संचालक पर हमला, तोड़फोड

Jaisalmer: जैसलमेर में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते रविवार देर शाम को दिनदहाड़े दुकान में बैठे एक युवक पर बाइक सवार हो जाए तीन युवकों ने हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने दुकान संचालक दिनेश कुमार व उसके भाई सत्यनारायण के साथ मारपीट की वहीं पड़ोसियों द्वारा बीच-बचाव करने पर हमलावर वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पड़ोसियों द्वारा पुलिस कोतवाली जैसलमेर को जानकारी दी गई वहीं पुलिस मोके पर पहुंची. पुलिस द्वारा मौका मुआवना कर घायलों का मेडिकल करवाया गया.

जानकारी के अनुसार जैसलमेर शहर के गांधी चौक स्थित दिनेश जो की ई-मित्र दुकान चलाता है. जिस पर रविवार शाम को दिनदहाड़े अज्ञात युवकों ने आकर हमला कर दिया. हाथों में लोहे की छड़ लिए आए युवकों ने दिनेश कुमार व उसके भाई सत्यनाराण के साथ मारपीट की जिसमें दिनेश कुमार के हाथ और पीठ पर चोट आई है. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के खाभिया गांव का वो निवासी है. 

बीते 2 महीने पहले ही इसी गांव के युवकों ने इनके भाई सत्यनारायण के साथ मारपीट कर अपहरण किया था. जिसका मुकदमा दर्ज है. वहीं घायल अवस्था में सत्यनारायण को शहर स्थित जवाहर अस्पताल लाया गया था जहां से उन्हें जोधपुर रेफर किया गया था. वही मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद रविवार को युवकों द्वारा पुनः उन पर हमला किया गया है ओर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. उनका आरोप है कि पुलिस युवकों पर कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे उनके हौसले बुलंद है.

ये भी पढ़ें...

Apara Ekadashi 2023: अपरा एकादशी के व्रत से बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें क्या है इसका महत्व

Trending news