जैसलमेर में पशुपालकों ने विभाग के अधिकारियों का किया घेराव, जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289683

जैसलमेर में पशुपालकों ने विभाग के अधिकारियों का किया घेराव, जताई नाराजगी

जैसलमेर जिले के हजारों पशुओं में फैली लंपी बीमारी से बेजुबान जानवरों की हो रही मौतों को लेकर पशुपालकों ने पशुपालन विभाग का घेराव किया है.

अधिकारियों का किया घेराव

Jaisalmer: जैसलमेर जिले के हजारों पशुओं में फैली लंपी बीमारी से बेजुबान जानवरों की हो रही मौतों को लेकर पशुपालकों ने पशुपालन विभाग का घेराव किया है. जैसलमेर जिले के पशुपालक विभाग के जाइंट डाइरेक्टर अशोक सुथार का घेराव कर पशुपालकों ने अपनी नाराजगी जताई. 

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ आए पशुपालकों ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. पशुपालकों का आरोप है कि हजारों गायें मर रही है लेकिन पशु पालन विभाग मूक दर्शक बनकर सब देख रहा है. धरातल पर कोई भी पशुपालन विभाग का डॉक्टर और कर्मचारी काम करता नजर नहीं आ रहा है. 

यह भी पढ़ें - आखिर क्यों कहा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कि नौ महीने में तो बच्चा भी पैदा हो जाता है ?

साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और कर्मचारियों को फोन करते हैं तो वो फोन ही नहीं उठाते. ग्रामीण इलाकों में और भी बुरे हालात है. ऐसे में इस संक्रामक बीमारी से कैसे निजात मिल सकेगी. जाइंट डाइरेक्टर अशोक सुथार ने उनको विभाग में रिक्त पदों का हवाले देते हुए फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. 

जैसलमेर में हिन्दू संगठन विश्व हिंदु परिषद के नेतृत्व में पशुपालकों ने पशुपालन विभाग के जाइंट डाइरेक्टर का घेराव किया और जिले में मर रहे पशु धन को लेकर नाराजगी जताई. पशुपालक विमल गोपा ने कहा कि इतनी भयंकर बीमारी फैली है और जगह जगह गायें मर रही है लेकिन विभाग के पास कोई कार्य योजना नहीं है कि इसकी रोकथाम कैसे होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के जाइंट डाइरेक्टर को भी जानकारी नहीं है कि कितनी गायें मरी है और गांवों में कितने बुरे हालात है.

Reporter: Shankar Dan     

जैसलमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज

Aaj Ka Rashifal : आज शुक्रवार को मेष को मिलेगा सरप्राइज, कन्या को मिल सकता है नया साथी

8 अगस्त को है पुत्रदा एकादशी, नि:संतान दंपति इस तरह करें पूजा, मिलेगी संतान

Trending news