आपके फार्ट से लग सकती है आग, होती है एटम बम बनाने जितनी एनर्जी, पढ़ें अनसुने फैक्ट्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1263076

आपके फार्ट से लग सकती है आग, होती है एटम बम बनाने जितनी एनर्जी, पढ़ें अनसुने फैक्ट्स

बूढ़े-बुजुर्ग ही नहीं, डॉक्टर्स तक कहते हैं कि अगर इंसान पाद ने करे तो उसकी जिंदगी तक खतरे में आ सकती है. इसको रोकना न केवल सेहत पर भारी पड़ सकता है बल्कि यह गैस दिमाग में घुस जाए तो कई बार सिर दर्द हो जाता है. मानते हैं कि इसे लोग खुलकर नहीं करते हैं लेकिन अगर इसे छिपाकर किया जाता है तब यह दूसरों के लिए परेशानी बन जाता है. 

आपके फार्ट से लग सकती है आग, होती है एटम बम बनाने जितनी एनर्जी, पढ़ें अनसुने फैक्ट्स

Jaipur: पाद का नाम सुनते ही या तो लोगों के चेहरों पर हंसी आती है या फिर गुस्सा... यह वह चीज है, जिसके बारे में कुछ लोग खुलकर बात करना पसंद करते हैं, तो वहीं कई लोग इसका नाम लेते ही आग-बबूला हो जाते हैं पर क्या आप जानते हैं कि पाद वह क्रिया है, जो कि हर इंसान के स्वास्थ्य से सीधे जुड़ी होती है.

बूढ़े-बुजुर्ग ही नहीं, डॉक्टर्स तक कहते हैं कि अगर इंसान पाद ने करे तो उसकी जिंदगी तक खतरे में आ सकती है. इसको रोकना न केवल सेहत पर भारी पड़ सकता है बल्कि यह गैस दिमाग में घुस जाए तो कई बार सिर दर्द हो जाता है. मानते हैं कि इसे लोग खुलकर नहीं करते हैं लेकिन अगर इसे छिपाकर किया जाता है तब यह दूसरों के लिए परेशानी बन जाता है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 48 घंटों में होगी झमाझम बारिश, इन जगहों पर मेघगर्जन के साथ गिर सकती है बिजली

डॉक्टर्स के मुताबिक, लोगों के स्वास्थ्य ये जुड़ा पाद एक अहम हिस्सा है. कई बार पुरुषों को इसे जोर की आवाज करते पाया जाता है लेकिन खास बात तो यह है कि लड़कियां और महिलाएं भी इसे जमकर करती हैं. एक विशेष साइट में छपी जानकारी के अनुसार, महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक तेजी के साथ यह कर सकती है. अंग्रेजी में इसे फार्ट कहते हैं. विदेशों में खुलेआम फार्ट करना बेहद नॉर्मह है लेकिन भारत में इसे लोग अक्सर छिपकर करना पसंद करते हैं. खैर यह तो हो गई वो बातें, जिनके बारे में सभी जानते हैं पर पाद के बारे में कई बातें ऐसी भी हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं.

चलिए आपको बताते हैं पाद के बारे में वो अनसुनी बातें, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना हो-

- माना जाता है कि ज्वलनशील स्वभाव के चलते पाद में आग तक लग सकती है.
- स्वस्थ शरीर में बने पाद का तापमान 98.6 फॉरेनहाइट होता है.
- एक स्वस्थ शरीर वाला हर इंसान दिन भर में करीब 14 बार पाद करता है.
- वैज्ञानिकों की मानें तो पाद से इंसान का बीपी कंट्रोल में रहता है और पेट की कई बीमारियां दूर रहती हैं.
- कुत्ता एक मात्र ऐसी जीव है, जो अपना पाद देख भ सकता है.
- धरती पर मौजूद सभी तरह के जीव-जंतुओं में दीमक सबसे ज्यादा पाद करने वाला प्राणी है.
- जो लोग तेज से पाद करते हैं, उनको शर्म करने की जरूरत नहीं है. कहते हैं कि ऐसे पाद नाइट्रोजन से मिलकर बने होते हैं और इनमें बदबू नहीं होती है.
- दुनिया का सबसे बड़ा जानवर कहलाने वाली व्हेल मछली जब पादती है तो पानी के अंदर इतना बड़ा बुलबुला बनता है कि एक घोड़ा उसमें आ सकता है. 
- फलियां वह चीज है, जिसे खाने के बाद इंसान को पाद बार-बार आता है.
- फ्लोरिडा के एक स्कूल में 13 साल के बच्चे को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया था क्योंकि उसने पाद किया था.

Disclaimer: ऊपर दी गई सभी जानकारियां अलग-अलग स्त्रोतों के माध्यम से एकत्रित की गई हैं, इनका पुष्टिकरण ZEE Rajasthan नहीं करता है.

यह भी पढे़ं- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा

 

 

 

Trending news