WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया में करोड़ लोग कर रहे हैं. ऐसे में WhatsApp पर चैट की सिक्योरिटी भी बेहद जरूरी है. WhatsApp अब चैट सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए अपडेट पर काम कर रहा है. ये फीचर यूजर का अकाउंट हैक नहीं होने देगा.
Trending Photos
WhatsApp Latest Update: WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया में करोड़ लोग कर रहे हैं. ऐसे में WhatsApp पर चैट की सिक्योरिटी भी बेहद जरूरी है. WhatsApp अब चैट सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए अपडेट पर काम कर रहा है. ये फीचर यूजर का अकाउंट हैक नहीं होने देगा. इसका बीटा वर्जन रिलीज कर दिया गया है.
WhatsApp के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp की टीम ने जिस पर काम किया है उसे लॉगिन अप्रूवल फीचर (Login Approval Feature) है.
यह फीचर टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Steps Verifications) पर आधारित होगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग जोरों पर चल रही है. साथ ही बीटा वर्जन 2.22.17.22 को इसलिए रोलआउट भी किया गया है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद जल्द ही यूजर्स को ये फीचर्स मिल जाएगा.
कैसे काम करेगा फीचर
WABetaInfo के मुताबिक, Login Approval Feature आने के बाद यूजर्स को इसे एक्टिव करने का ऑप्शन मिलेगा. फीचर के एक्टिव होने के बाद अगर कोई भी WhatsApp अकाउंट को हैक कर दूसरे डिवाइस में लॉगिन करेगा तब WhatsApp पर ही एक इन-ऐप अलर्ट मिलेगा. जब तक उस अलर्ट पर क्लिक करके लॉगिन अप्रूवल नहीं दिया जाएगा तब तक कोई भी दूसरे डिवाइस में आपके अकाउंट से लॉगिन नहीं कर सकेगा. ये नोटिफिकेशन उसी डिवाइस पर जाएगा जिस पर सबसे पहले से WhatsApp Login है. इस फीचर की एक और खास बात ये है कि नोटिफिकेशन में वह टाइम बताया जाएगा जब लॉगिन का प्रयास किया गया. साथ ही डिवाइस का नाम भी लिखा आएगा जिसमें लॉगिन किया जा रहा है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें