Vasundhara Raje : जेपी नड्डा के सामने वसुंधरा राजे ने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि पोस्टरों में जगह नहीं चाहिए, लोगों के दिलों में जगह बनाओ.
Trending Photos
Vasundhara Raje : पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा कि कार्यकर्ता प्रेस और पोस्टरों में दिखने की नहीं,पब्लिक में दिखने की होड़ करें. जन आक्रोश यात्रा के आगाज के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी और राजस्थान की पिछली बीजेपी सरकार के जन हितैषी काम को लोगों तक पहुँचायें. राजे ने कहा कि यदि पार्टी को जीत के रिकॉर्ड तोड़ने हैं तो ज़्यादा आत्म विश्वास में रहने के बजाय एकजुट, एकमुख और एक सुर होकर कड़ी मेहनत करें. राजे ने कहा कि, '' फिर देखिये, कैसी जीत होती है? राजे ने कहा कि एकजुटता से मिलने वाली जीत, ''न भूतो, न भविष्यति'' वाली होगी. जन आक्रोश रैली में राजे ने कहा कि, अब कांग्रेस की इस सरकार के साल नहीं, बल्कि दिन बचे हैं. उन्होंने कांग्रेस के आपसी संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि, सीएम-पूर्व डिप्टी सीएम में बोलचाल ही नहीं है. कहीं मंत्री-मंत्री और मंत्री-अफ़सर आपस में लड़ रहे हैं. राजे ने कहा कि इन्हें जनता के आंसू पोंछने से कोई मतलब नहीं.
उन्होंने कहा कि 2003 में भोंको अभूतपूर्व 120 सीटें मिली. इसके बाद कांग्रेस ने दो बार सरकार तो बना ली, पर उसे कभी पूर्ण बहुमत नहीं मिला. राजे ने कहा कि बीजेपी 2013 में भी 163 सीटों पर जीती. पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए राजे ने कहा कि 2018 में सिर्फ़ आधा प्रतिशत, यानि 1 लाख,45 हज़ार मतों से ही बीजेपी पीछे रही. पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार को झाँसो की सरकार बताते हुए कहा कि 2018 में तो इन्होंने झाँसों के बल पर सरकार बना ली, पर जनता को जल्द ही समझ में आ गया और 2019 के लोकसभा चुनाव में काँग्रेस का राजस्थान से पूरी तरह सफ़ाया हो गया. राजे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शरीर देते हुए कहा कि अब तक बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं लोकसभा में 25 और 163 सीटें और विधानसभा में 163 सीटें दिलवाई है राजे ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता एक बार फिर से पार्टी को जीत दिलाएगा.
राजे ने ईआरसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने तो पूर्वी राजस्थान के लिए अच्छी योजना बनाई थी, लेकिन उस योजना पर काम करने की बजाय कांग्रेस सरकार ने उसे विवादों में डाल दिया. राजे ने कहा कि इस योजना से प्रदेश के लोगों का जीवन स्तर सुधरता, लेकिन अगर इन सब का भट्टा किसी ने बिठाया, तो वह कांग्रेस ही है. वसुंधरा राजे ने कहा कि 4 साल की कांग्रेस सरकार में प्रदेश में अंतर्विरोध, महिला अत्याचार धर्म परिवर्तन और देवी-देवताओं का अपमान ही देखने को मिला है.
ये भी पढ़े..
फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला
नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव