Vastu Tips : तुलसी में इन दो दिन ना चढ़ाएं जल, मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज
Advertisement

Vastu Tips : तुलसी में इन दो दिन ना चढ़ाएं जल, मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा ईश्वर तुल्य माना गया है. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का निवास माना जाता है.  इसलिए लोग घर में तुलसी का पौधा रखते हैं और उसको जल देते हैं.  लेकिन सप्ताह के दो दिन ऐसे हैं जब तुलसी माता को जल नहीं देना चाहिए.

Vastu Tips : तुलसी में इन दो दिन ना चढ़ाएं जल, मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज

Vastu Tips : घर के आंगन में लगा तुलसी का पौधा ना सिर्फ सौभाग्य लेकर आता है. बल्कि घर की नकारात्मकता को भी खत्म कर देता है. जिस घर में तुलसी का पौधा फलता फूलता है वहां जीवन सुखमय होता है. सूर्योदय के समय तुलसी को जल देना शुभ माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सप्ताह के दो दिन तुलसी को जल नहीं देना चाहिए.

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा ईश्वर तुल्य माना गया है. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का निवास माना जाता है.  इसलिए लोग घर में तुलसी का पौधा रखते हैं और उसको जल देते हैं.  लेकिन सप्ताह के दो दिन ऐसे हैं जब तुलसी माता को जल नहीं देना चाहिए.

Palmistry : हाथ में हो ये निशान तो पैदायशी होते हैं अमीर, धन दौलत की कभी नहीं होती कोई कमी
 

 

रविवार
मान्यता है कि रविवार के दिन तुलसी माता को जल नहीं देना चाहिए. तुलसी मां को भगवान विष्णु बहुत ही प्रिय हैं. कहा जाता है कि रविवार को तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत करती हैं और जल चढ़ाने से उनका व्रत खंडित हो जाता है, इसलिए रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए.

एकादशी 
देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी जी का विवाह शालिग्राम जी के साथ हुआ था. कहा जाता है कि हर एकादशी पर तुलसी मां व्रत में होती हैं. इस दिन ना तो तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए और ना ही जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने पर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलता ही और जीवन में नकारात्मकता आती है.
लगातार ऐसा करने पर तुलसी का पौधा सूख जाता है.

(Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Neem Karoli Baba : वो संकेत जो बताते हैं कि ईश्वर आपके साथ है और शानदार दिन शुरु होने वाले है
 

 

 

 

Trending news