कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव का पलटवार, कहा जो लोग बाते करते वो बातें करेंगे, जनता जल्द जवाब देगी
Advertisement

कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव का पलटवार, कहा जो लोग बाते करते वो बातें करेंगे, जनता जल्द जवाब देगी

Jaipur: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत 23 दिव्यांग बालिकाओं को स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमे केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्कूटी वितरित की.

संकल्प कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बालिकाओं को स्कूटी वितरण.

Jaipur: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत 23 दिव्यांग बालिकाओं को स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमे केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्कूटी वितरित की.

वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के युवाओं को नौकरी के सर्टिफिकेट दिए. गहलोत सरकार को योजनाएं कोई खास रास नहीं आई. सीएम गहलोत ने इस योजना को बेरोजगारों को गुमराह करने वाली बताया, जिस पर उन्होंने कहा की जो लोग बातें कर रहे हैं वह बातें ही करेंगे. जनता जल्द ही उन्हें जवाब देगी.

हम कोई एक नहीं बल्कि 25 सेक्टर के बारे में बता सकते जहां पर आज से 8 साल पहले भारत में कुछ नहीं था, लेकिन अब हम सिरमौर बनने जा रहे हैं. खास तौर से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में हम जीरो थे, लेकिन आज हम मोबाइल, लैपटॉप , कंप्यूटर इन सब की मैन्युफैक्चरिंग में हम अब 6 लाख करोड़ के कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर युवाओं को PM Modi का गिफ्ट, 75,000 नवनियुक्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेला का शुभारंभ किया. केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में 10 लाख युवाओं को नियुक्ति देने के बटन दबाकर अभियान की शुरूआत की. रोजगार मेला के प्रथम चरण में 75000 नवनियुक्त अभ्यार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी संवाद किया. इस अवसर पर अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त किए. उत्तर पश्चिम रेलवे के 86 युवाओं को रोजगार सौगात दी है.

Trending news