Trending Quiz : प्रेमानंद महाराज ने शादी के बाद सुखी रहने के लिए किन 2 बातों का ध्यान रखने को कहा है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2064537

Trending Quiz : प्रेमानंद महाराज ने शादी के बाद सुखी रहने के लिए किन 2 बातों का ध्यान रखने को कहा है?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.

 

प्रेमानंद महाराज ने शादी के बाद सुखी रहने के लिए किन 2 बातों का ध्यान रखने को कहा है.

General Knowledge trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत रत्न का डिजाइन किस पेड़ के पत्ते से लिया गया है?
जवाब 1 - बता दें कि भारत रत्न का डिजाइन पीपल के पेड़ के पत्ते से लिया गया है.

सवाल 2 - एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है?
जवाब 2 - एक केला एक रोटी के बराबर होता है.

सवाल 3 - ऊंट क्या नहीं खाता?
जवाब 3 - ऊंट एक शाकाहारी जानवर है. वह किसी भी प्रकार का मांस नहीं खाता है. 

सवाल 4 - भूखे पेट केला खाने से क्या होगा?
जवाब 4 - अगर आप सुबह सवेरे खाली पेट केवल दो केले खाते हैं तो इससे आपकी आंत और पाचन शक्ति मजबूत होती है.

सवाल 5 - केले में कीड़ा क्यों नहीं लगता?
जवाब 5 - आपने देखा होगा कि केले के फल में कीड़े नहीं लगते हैं. इसका कारण यह है कि केले के फल में साइनाइड नाम का केमिकल पाया जाता है.

सवाल 6 - एक आलू में कितनी कैलोरी होती है?
जवाब 6 - एक आलू में 150 कैलोरी होती है, हालांकि आलू के खाने के तरीके से इसमें बदलाव हो जाता है.

सवाल 7 -  प्रेमानंद महाराज ने शादी के बाद सुखी रहने के लिए किन 2 बातों का ध्यान रखने को कहा है?
जवाब 7 -  प्रेमानंद महाराज ने शादी के बाद सुखी रहने के लिए जिन 2 बातों का ध्यान रखने को कहा है, उनमें पहली परस्पर प्रेम और दूसरी बात है परस्पर इंद्री की पवित्रता बनाए रखना है. 

 

Trending news