Trending Quiz : महिला नागा साधु कहां रहती हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2465868

Trending Quiz : महिला नागा साधु कहां रहती हैं?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज से प्रश्न हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहे हैं. ऐसे में GK के सवालों को याद करने का सबसे बेहतर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. आज हम आपके लिए Quiz के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Where do female Naga Sadhus live

General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 - भगवान श्रीराम को सुग्रीव के बारे में किसने बताया था?
जवाब 1 - बता दें कि भगवान श्रीराम को सुग्रीव के बारे में शबरी ने बताया था.

सवाल 2 - पांच अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान, बताओ वह क्या है?
जवाब 2 - इस पहेली का सही जवाब है 'मलयालम' शब्द.

सवाल 3 - बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है?
जवाब 3 - दरअसल, कोयल ही वो पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है.

सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि वो शब्द है 'गुलाब जामुन', जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं. 

सवाल 5 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं?
जवाब 5 - दरअसल, प्लेट और चम्मच वो चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं. 

सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो एक जगह से दूसरी जगह जाती है, पर अपनी जगह से हिलती भी नहीं?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है सड़क (Road), जो एक जगह से दूसरी जगह जाती है, पर अपनी जगह से हिलती भी नहीं है. 

सवाल 7 -  महिला नागा साधु कहां रहती हैं?
जवाब 7 -  दरअसल, महिला नागा साधु हमेशा पहाड़ों, जंगलों, और गुफाओं में रहती हैं. ये अधिकतर दुनिया से दूर रहकर तप करती हैं. वहीं, महिला साधु महाकुंभ जैसे खास मौकों पर ये पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए सामने आती हैं. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news