Trending Quiz : आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 - भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
जवाब 1 - भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.
सवाल 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा कहां है?
जवाब 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में है.
सवाल 3 - सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 3 - सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.
सवाल 4 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 4 - सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.
सवाल 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.
सवाल 6 - भारत में बुलंद दरवाजा कहां है?
जवाब 6 - भारत में बुलंद दरवाजा फतेहपुर सीकरी में है.
सवाल 7 - आखिर, इंटरनेट पर क्या सर्च करने पर आपको सजा हो सकती है?
जवाब 7 - बता दें, कि गूगल पर कुछ चीजों को सर्च करना आपको कानूनी परेशानियों में डाल सकता है, और इसके परिणामस्वरूप आपको जेल भी हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि गूगल पर किन चीजों की खोज से बचना चाहिए. उदाहरण के तौर पर, बम बनाने के तरीके सर्च करना एक गंभीर अपराध है, और सुरक्षा एजेंसियां इस पर कड़ी नजर रखती हैं. इसके अलावा, बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी सर्च करना और देखना भी कानून का उल्लंघन है. हैकिंग से जुड़े ट्यूटोरियल्स या सॉफ्टवेयर सर्च करना भी अवैध है. आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी खोजना भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. कई देशों में सामान्य अश्लील सामग्री को सर्च करना भी प्रतिबंधित है.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.