Karauli Big News: करौली जिले में मासलपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिक को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग में लिए हथियार व मोटरबाइक को भी जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग में लिए हथियार व मोटरबाइक को भी जब्त किया है.
Trending Photos
Karauli Big News: राजस्थान के करौली जिले में मासलपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिक को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग में लिए हथियार व मोटरबाइक को भी जब्त किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: दिन में तेज धूप से गर्मी और उमस का अहसास, रात में हल्की सर्दी...
मासलपुर थाना अधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि 2 नवंबर को भोजपुर गांव निवासी बच्चू सिंह पुत्र लाला राम उम्र 40 साल ने प्राथमिकी सौंपी. एफआईआर में बताया कि 2 नवंबर की रात करीब 12 बजे वह खाना खाकर घर पर सो रहा था. इस दौरान उसके जीजा कलुआ व उसके पुत्र ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को परिजनों ने मासलपुर चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से गंभीर अवस्था में घायल को करौली जिला चिकित्सालय रेफर किया. घायल का ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है. घायल ने पर्चा बयान में बताया कि वह चार भाई और तीन बहन विमला, निहालो व भूरो है. तीनों की शादी करीब 20 साल पहले तिघरिया निवासी हरि, जसवंत व कलुआ पुत्र दान गुर्जर से की गई.
उसकी बड़ी बहन विमला की शादी के 2 साल बाद मौत हो गई, जबकि निहालो की 3 साल पहले मौत हो गई. निहालो की मौत का ससुरालजनों के खिलाफ बालघाट थाने में मामला दर्ज कराया गया. निहालों की मौत के बाद बहन भूरो को वह घर ले आए. ससुरालजनों के खिलाफ मामला दर्ज होने के चलते उसका जीजा कलुआ व उसका पुत्र से रंजिश है.
घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए मासलपुर थाना पुलिस ने सींगनपुर नाले के पास से आरोपी कलुआ पुत्र दानजी गुर्जर निवासी तिघरिया थाना बालघाट गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया. साथ ही एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग लिए गए हथियार और मोटरबाइक को जब्त किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.