Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघल जाती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2295040

Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघल जाती है?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.

 

What is that thing which melts even in cold

General Knowledge Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1- कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघल जाती है?
जवाब 1- मोमबत्ती (Candle) ही एक ऐसी चीज है, जो सर्दियों (winter) में भी पिघलती (melting) है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा जानवर है जो आंख से नहीं कान से देखता है?
जवाब 2 - चमगादड़ रात को उड़ते हुए अपने echolocation सुनाई देने वाली ध्वनियों को कानों से सुनते हुए अपने शिकार को ढूंढ लेते हैं. इसलिए, चमगादड़ एक ऐसा पक्षी है जो आंखों के बजाय कानों से देखता है.

सवाल 3 - सबसे तेज देखने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब 3 - सबसे तेज होती है पेरग्रिन बाज की नजर, प्रति सेकंड 130 फ्रेम देख सकता है यह बाज प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है. 

सवाल 4 - वो कौन सा पक्षी है जो कंकड़ पत्थर भी खा लेता है?
जवाब 4 - शुतुरमुर्ग एकमात्र ऐसा पक्षी है जो कंकड़-पत्थर खाता है. 

सवाल 5 - कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है?
जवाब 5 - घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं ,उनके आंसू बहने लगते हैं.

सवाल 6 – किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब 6 – दुनिया में सिर्फ दरियाई घोड़े का दूध गुलाबी रंग का होता है.

सवाल 7 –  वह कौनसा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब 7 –  दरअसल, केला वो फल है, जिसे बिना धोए भी खाया जा सकता है.

सवाल 8 – ऐसा कौन सा जीव है जिसकी आंखें नहीं होती हैं?
जवाब 8 – केंचुआ ऐसा जीव ही जिसकी आंखें नहीं होती हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news