Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, सांप कितने किलोमीटर दूर तक देख सकता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460336

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, सांप कितने किलोमीटर दूर तक देख सकता है?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज बहुत मददगार साबित हो रहा है. क्विज के ट्रेंडिंग सवालों की मदद से बच्चे अपनी जनरल नॉलेज को मजबूद करने में जुटे हुए हैं.

 

How many kilometers can a snake see

general knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

सवाल 1 - क्या है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है?
जवाब 1 - चायपत्ती खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.

सवाल 2 - कौन सी चीज जीवन में दो बार फ्री मिलती है और तीसरी बार पैसे से भी नहीं मिलती?
जवाब 2 - दांत जिंदगी में दो बार आते हैं और फ्री होते हैं लेकिन तीसरी बार नेचुरल दांत नहीं आते हैं.

सवाल 3 - वह कौन सी चीज है जो बोलने से टूट जाती है?
जवाब 3 - मौन (मौन व्रत) वह चीज़ है, जो कुछ बोलते ही टूट जाता है.

सवाल 4 - खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो खराब नहीं होती?
जवाब 4 - शहद ही खाने की वो चीज है जो कभी खराब नहीं होती है.

सवाल 5 - वह कौन सी चीज है जो हमें दिखाई नहीं देती?
जवाब 5 - हवा वो चीज है जो महसूस होती है पर देखी नहीं देती.

सवाल 6 - ऐसी कौन सी चीज है जो बढ़ती जाती है?
जवाब 6 - इसका जवाब है उम्र जो हमेशा बढ़ती रहती है.

सवाल 7 -  क्या आप जानते हैं, सांप कितने किलोमीटर दूर तक देख सकता है?
जवाब 7- दरअसल, सांप 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news