इन टॉप-5 चॉकलेट खाने से मिलेगी आपको इंस्टेंट एनर्जी, रहेंगे टेंशन फ्री
Advertisement

इन टॉप-5 चॉकलेट खाने से मिलेगी आपको इंस्टेंट एनर्जी, रहेंगे टेंशन फ्री

Top 5 Protein Bar: जिन महिलाओं और लड़कियों के रोज के खाने में  प्रोटीन की कमी होती है, उन सभी के लिए  प्रोटीन बार बहुत लाभदायक है. इन प्रोटीन बार को महिलाएं एक्सरसाइज करते समय खा सकती हैं, जिससे उनके शरीर को ऊर्जा मिलेगी. 

इन टॉप-5 चॉकलेट खाने से मिलेगी आपको इंस्टेंट एनर्जी, रहेंगे टेंशन फ्री

Top 5 Protein Bar: साल 1990 के आसपास अमेरिका में प्रोटीन बार काफी फेमस थे, जो आज हर जगह प्रोटीन बार नजर आते हैं. ये फेमस प्रोटीन बार उन महिलाओं के लिए काफी अच्छे है, जो अपनी  फिटनेस को लेकर सतर्क रहती हैं. आज के समय में ये प्रोटीन बार रंगबिरंगे पैकेटों में पैक दिखाई देते हैं, जो हर दुकान पर मिल जाते हैं. 

अब ये प्रोटीन बार काफी सारे फ्लेवर में मिलते हैं, जिसके चलते इनमें से सही बार को पहचाना मुश्किल होता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे टॉप-5 प्रोटीन बार बता रहे हैं, जिनको बनाने में कम चीनी का उपयोग किया गया है और ये  इन्हें काफी सारी प्रोटीन वाली चीजों से बनाया गया है. 

जानिए कौन से हैं ये टॉप-5 प्रोटीन बार 
RiteBite Max Protein Bar
RiteBite Max Protein Bar एक स्वादिष्ट चॉकलेट  प्रोटीन बार है, जो आपकी सेहत के लिए काफी अच्छी है. इस प्रोटीन बार फाइबर के साथ डार्क चॉकलेट और नट्स मिक्स हैं. यह शरीर को 21 विटामिन को देता है. यह बार आपको 660 रुपये में मिलेगी. 

RiteBite Max Protein Almond Bar 
RiteBite Max Protein Almond Bar से आपको फिटनेस, ऊर्जा और इम्यूनिटी बढ़ती है. इसे खाना खाने के 2 घंटे बाद खाना चाहिए. इस प्रोटीन बार में बादाम के साथ आपको डार्क चॉकलेट का स्वाद मिलेगा. इस बार का रेट 1,394 रुपये है. 

RiteBite Choco Berry Max Protein
RiteBite Choco Berry Max Protein बार विटामिन, फाइबर, प्रोटीन, खनिज मिलेगा. यह पूरी बार 100% शाकाहारी है. इस बार का रेट 882 रुपये है.

Yogabar Protein Bar
Yogabar Protein Bar में सही मट्ठा और बादाम मिक्स है, जो आपको बाकी बार से अधिका प्रोटीन देता है. इस आप वर्कआउट करने से पहले और बाद में खा सकते हैं. इस प्रोटीन बार का रेट 749 रुपये है.

Proathlix Protein Bar
Proathlix Protein Bar शरीर को ऊर्जा देता है. इससे में अलसी मौजूद है, जो आपके दिल के लिए अच्छी होती है. इस प्रोटीन बार का रेट 754 रुपये है. 

यह भी पढ़ेंः जानिए क्या होता है हलीम, जिसे मुसलमान खाते हैं बड़े चाव से

यह भी पढ़ेंः इस जगह पर हर कदम पर मिलती हैं इंसानी हड्डियां!

Trending news