Banswara News: बांसवाड़ा जिले के खमेरा कस्बे में इन दिनों चोरो के हौसले बुलंद है. कस्बे के सदर बाजार में बीच आबादी के तीन घरों में चोरों ने रात को हाथ साफ किया.
Trending Photos
Banswara News: बांसवाड़ा जिले के खमेरा कस्बे में इन दिनों चोरो के हौसले बुलंद है. कस्बे के सदर बाजार में बीच आबादी के तीन घरों में चोरों ने रात को हाथ साफ किया. इस दौरान तीनो घरों के लोग शीतकालीन छुट्टियां होने से घूमने के जाने के कारण घर पर नहीं थे.
चोरों द्वारा सबसे पहले सदर बाजार की मुख्य सड़क पर रहने वाले वैभव के घर को निशाना बनाया और मुख्य द्वार पर लगे ताले को कुंडी सहित तोड़कर पूरे घर का सामान खंगाला. वहां से 25 हजार केश सहित सोने के झुमके और चांदी के जेवर चुराए.
दूसरी चोरी प्रजापत मोहल्ला स्थित लक्ष्मणलाल प्रजापत और उनके बड़े भाई मणिलाल पुत्र कचरा के घर पर हाथ साफ किया. इस बीच चोरो ने बीच के मकान में सोई किरायेदार को बाहर से बंद कर दिया और वारदात को अंजाम दिया.
लक्ष्मण की पत्नी शान्ति ने बताया कि उसके सूटकेस में रक्खे चांदी के जवले, अंगूठी और नाक काटा सहित अन्य छोटे मोटे जेवर चोर ले गए. चोरी की वारदात की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपीयो की तलाश शुरू की.