राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जयपुर की बस्सी पंचायत समिति की लालगढ़ ग्राम पंचायत की सरपंच रेणु मीणा को निलंबित कर दिया है.
Trending Photos
Jaipur: राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जयपुर की बस्सी पंचायत समिति की लालगढ़ ग्राम पंचायत की सरपंच रेणु मीणा को निलंबित कर दिया है. लालगढ़ सरपंच रेणु मीणा के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि मीणा ने प्रशासन गांव संग अभियान के दौरान 16 नवंबर, 2021 को लालगढ़ निवासी शंभूलाल मीणा के पट्टों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था.
जिसे लेकर उनकी शिकायत बी गई थी. तथा जांच के दौरान पंचायत समिति बस्सी के विकास अधिकारी के जरिए भेजी गई जांच रिपोर्ट में मूल रिकॉर्ड का अवलोकन एवं परीक्षण करने पर यह तथ्य सही पाया गया.
मीना का जानबूझकर हस्ताक्षर नहीं करना कार्य करने से इंकार करना, कत्तव्यों के निर्वहन में अवचार एवं अपकीर्तिकर आचरण की श्रेणी में आता है. इसके दृष्टिगत राज्य सरकार के जरिए मीणा को लालगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच पद से निलंबित किया है. मीणा निलम्बन काल में पंचायत के किसी भी कार्य एवं कार्रवाई में भाग नहीं लेंगी.
यह भी पढ़ें :
RAS अधिकारी को मंत्री परसादी लाल मीणा ने दिखाया बाहर का रास्ता भरी मीटिंग में कहा - गेट आउट
भीलवाड़ा: शादी के नाम पर माफिया मासूमों से करवा रहे वेश्यावृत्ति, परिजन बोले- लाडो को बचा लो