गोगामेड़ी मेले के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यह रहेगी टाइमिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1298644

गोगामेड़ी मेले के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यह रहेगी टाइमिंग

रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल 16 से 22 अगस्त तक चलेगी, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल 16 अगस्त से 06 सितम्बर तक और श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव रहेगा.

 

गोगामेड़ी मेले के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यह रहेगी टाइमिंग

Jaipur: गोगामेड़ी मेले को लेकर रेलवे प्रशासन ने स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने गोगामेड़ी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्पेशल रेलसेवा संचालित करने का निर्णय लिया है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में समस्या ना हो और धार्मिक यात्रा सुचारु हो सके. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा गोगामेड़ी मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनल का गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव रहेगा.

इस तरह होगा ट्रनों का संचालन

सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी गाड़ी 04785, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 16 से 22 अगस्त (07 ट्रिप) तक रेवाडी से प्रस्थान कर गोगामेड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04786, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 16 से 22 अगस्त (07 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से प्रस्थान कर रेवाडी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में महेन्द्रगढ़, लोहारू और सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

इसी तरह, गाड़ी संख्या 04793, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 16 से 22 अगस्त (07 ट्रिप) तक रेवाड़ी से प्रस्थान कर गोगामेड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04794, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 16 से 22 अगस्त (07 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से प्रस्थान कर रेवाड़ी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में महेन्द्रगढ़, लोहारू और सादुलपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

वहीं गाडी संख्या 09707, सादुलपुर-हनुमानगढ़ मेला स्पेशल 16 अगस्त से 06 सितम्बर (17 ट्रिप) तक सादुलपुर से प्रत्येक मंगल, गुरू, शुक्र, शनि और रवि को प्रस्थान कर हनुमानगढ़ पहुंचेगी, इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09708, हनुमानगढ़-सादुलपुर मेला स्पेशल 17 अगस्त से 07 सितम्बर (17 ट्रिप) तक हनुमानगढ़ से प्रत्येक बुध, शुक्र, शनि, रवि और सोम को प्रस्थान कर सादुलपुर पहुंचेगी. 

यह रेलसेवा मार्ग में सिद्धमुख, तहसील भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, एलनाबाद, टीबी और हनुमानगढ़ टाउन स्टेशनों पर ठहराव करेगी. गाडी संख्या 04777, हनुमानगढ़-सादुलपुर मेला स्पेशल 15 अगस्त से 06 सितम्बर (23 ट्रिप) तक हनुमानगढ़ से प्रस्थान कर सादुलपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04778, सादुलपुर-हनुमानगढ़ मेला स्पेशल रेलसेवा 16 अगस्त से 07 सितम्बर (23 ट्रिप) तक सादुलपुर से प्रस्थान कर हनुमानगढ़ पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेड़ी, तहसील भादरा और सिद्धमुख स्टेशनों पर ठहरेगी. गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 14 अगस्त से 05 सितम्बर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह गोगामेड़ी स्टेशन पर आगमन प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 14 अगस्त से 05 सितम्बर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. वह गोगामेड़ी स्टेशन पर आएगी.

जयपुर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें- राखी से ठीक पहले बिहार की मां को राजस्थान में मिला खोया बेटा

Trending news