Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1444380

Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच

Shraddha Aftab Murder Case:​ दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड (Shraddha Murder Case) ने 12 साल पहले देहरादून के अनुपमा गुलाटी (Anupama Gulati) हत्याकांड की यादें ताजा कर दी हैं. जानें श्रद्धा हत्याकांड के बड़े अपडेट..

 

श्रद्धा हत्याकांड

Shraddha Aftab Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है, इस हैवानियत को लेकर पूरे देश के लोगों में रोष का माहौल है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं. आरोपी आफताब से पूछताछ करने के लिए पुलिस अब उसका नार्को टेस्ट करेगी. इसके लिए कोर्ट ने इजाजत दे दी हैं. 

आफताब ने जिस बेरहमी और निर्ममता के साथ श्रद्धा की हत्या की और उसके शव के टुकड़े किए वो दिल दहलाने वाला है. पुलिस अभी उसे क्राइम सीन पर ले जाकर सबूत जुटाने में लगी है. अपनी गर्लफ्रेंड के शव के 35 टुकड़े करके दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंकने वाला आफताब काफी शातिर है. वह पुलिस को बरगला रहा है. आइए आपको बताते हैं कैसे दिया गया श्रद्धा हत्याकांड को अंजाम..

श्रद्धा ने अपने पिता से विरोध कर आफताब के साथ घर बसाने का सपना देखा था. पिता अपनी बेटी को आफताब पर चेताया भी था, लेकिन प्यार के चक्कर में उसने अपने पिता की मांग ठुकरा दी. उनसे आफताब पर काफी भरोसा था, लेकिन आफताब ने उसके साथ जो हैवानियत की वो रूह कंपाने वाली है. मई में उसकी बेरहम हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा दिया था.

अनुपमा गुलाटी हत्याकांड दिलाई याद
दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड ने 12 साल पहले देहरादून के अनुपमा गुलाटी हत्याकांड की यादें ताजा कर दी हैं. आपको बता दें कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दंरिदगी की हदें पार करते हुए अपनी पत्नी अनुपमा गुलाटी की हत्या करने के बाद उसके शव के 72 टुकड़े कर दिए थे. आरोपी आफताब भी अनुपमा गुलाटी मर्डर केस से प्रभावित था. आफताब पूनावाला की सर्च हिस्ट्री से पता चला वो अनुपमा गुलाटी हत्याकांड से प्रेरित था. 

सात साल के अफेयर के बाद की थी शादी
दिल्ली के सत्य निकेतन के राजेश गुलाटी की द्वारका इलाके की रहने वाली अनुपमा से 1992 में अमेरिका में मुलाकात हुई थी. उसी ने ही खुद अनुपमा को एमसीए भी कराया था. दोनों का सात साल अफेयर चला. उसके बाद दोनों की 1999 में शादी हो गई. दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा था. अनुपमा 2008 में अमेरिका से लौटने के बाद बच्चों के साथ मायके में रहने लगी. दोनों के बीच मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया था. इन दोनों के दो बच्चे थे. 

ऐसे हुआ था हत्याकांड का खुलासा
पत्नी के शव के 72 टुकड़े करने के बाद उसने डीपफ्रीजर में रख दिया था और एक-एक कर मसूरी की वादियों में फेंक दिया. इस सनसनीखेज घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला का भाई उसके घर पहुंचा. उसने घर की तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए. घर में रखे डीपफ्रीजर में उसकी बहन के 27 टुकड़े बरामद हुए, जो पालीथीन में पैक थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. सितंबर 2017 में स्थानीय अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद राजेश गुलाटी, फिलहाल देहरादून की सुद्दोवाला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. राजेश को अपनी पत्नी की हत्या करने का कोई गम नहीं था.

आरोपी आफताब का होगा नार्को टेस्ट
दिल्ली के साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब नार्को टेस्ट करने की इजाजत दी है. कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद अब आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आफताब के नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी थी.

fallback

मानव शरीर की संरचना के बारे में पढ़ा था
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने से पहले मानव शरीर की संरचना के बारे में पढ़ा था, ताकि वो श्रद्धा के शरीर को आसानी से टुकड़ों मे काट पाए. इतना ही नहीं वो 10 दिनों तक श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी चलाता रहा, जिससे किसी को श्रद्धा के बारे में कोई संदेह न हो.

fallback

पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के मानिकपुर गया था आरोपी
पीड़िता श्रद्धा महाराष्ट्र की रहने वाली थी. उसके परिजनों ने थाना मानिकपुर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में आफताब को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, उसने कहा कि वह और श्रद्धा अब साथ नहीं रहते हैं. आफताब का परिवार अब लापता है.

संजय राउत का बड़ा बयान
श्रद्धा हत्याकांड पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'श्रद्धा की जिस तरह से हत्या हुई और जो हमें सबूत दिख रहे हैं उस आधार पर ऐसे लोगों को खुले बाजार में फांसी पर लटकाना चाहिए. इसे लव-जिहाद कहें या कुछ कहें, लेकिन लड़कियां तो हमारी मर रही हैं. कानून कुछ नहीं करेगा, समाज को ही उतरना पड़ेगा.

fallback

सबूत तलाशने जंगल पहुंची पुलिस
दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए बुधवार सुबह महरौली के जंगल में डॉग स्क्वाड के साथ पहुंची. इस मामले में पुलिस लगातार सबूतों की तलाश में जुटी हुई है. जंगल में कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं, आरोपी के फ्लैट पर पहुंच कर पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया, ताकि पता लगाया जा सके कि आफताब ने कैसे हत्या को अंजाम दिया.

fallback

आरोपी को नहीं था कोई पछतावा
श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला को जब महाराष्ट्र की मानिकपुर पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उसके चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था और वह आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा था. सहायक पुलिस निरीक्षक संपतराव पाटिल ने कहा कि कॉल सेंटर कर्मी वाकर के लापता होने के बाद जब उसके परिवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, तो पालघर के वसई कस्बे की मानिकपुर पुलिस ने पूनावाला को पिछले महीने और फिर तीन नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था.

श्रद्धा को आफताब पर था शक
कॉल सेंटर कर्मी श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि श्रद्धा को अपने लिव-इन साथी आफताब पूनावाला पर धोखा देने का शक था. श्रद्धा के साथ मुंबई के एक समुद्र तट पर सफाई अभियान में शामिल हो चुकी सामाजिक कार्यकर्ता श्रेहा धरगलकर ने बताया कि श्रद्धा सफाई अभियान के दौरान काफी शांत और गुमसुम रहती थी.

सीबीआई कर सकती है जांच
श्रद्धा हत्याकांड की जांच सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी को सौंपी जा सकती है. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.

fallback

श्रद्धा के बैंक अकाउंट से हुआ था 54,000 रुपए का ट्रांजेक्शन
आफताब का पहला झूठ तब पकड़ा गया, जब पुलिस ने उनके अकाउंट के बैंक स्टेटमेंट की जांच की और पाया कि 26 मई को श्रद्धा के नेट बैंकिंग अकाउंट ऐप से आफताब के खाते में 54,000 रुपए का लेनदेन हुआ था. यह आफताब के पहले बयान का खंडन करता है कि वह 22 मई के बाद श्रद्धा के संपर्क में नहीं था. पुलिस ने पाया कि श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से 31 मई को एक चैट हुई थी. लोकेशन महरौली में ट्रेस की गई थी.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल

आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?

Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली

 

Trending news