RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022: बेटियों ने एक बार फिर से मारी बाजी, जिला स्तरीय लिस्ट भी हुई जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1218343

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022: बेटियों ने एक बार फिर से मारी बाजी, जिला स्तरीय लिस्ट भी हुई जारी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 10वीं के रिजल्‍ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स  का इंतजार अब खत्म हो चुका है. आज दोपहार तीन बजे राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रेसवार्ता करके परिणाम जारी कर दिये हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम 82.89 फीसदी रहा. वहीं  81.62 फीसदी छात्र और 84.38 फीसदी छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. 

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रेसवार्ता करके परिणाम जारी करते हुये.

Jaipur: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने आज जारी किया. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परिणाम जारी करने के बाद उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. 10वीं के परिणाम में एक बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी. 10वीं का परिणाम इस साल 82.89 फीसदी रहा, तो वहीं 10वीं में इस बार लड़कों का परिणाम 81.62 फीसदी रहा. छात्राओं का उत्तीर्ण फीसदी 84.38 रहा. छात्रों के मुकाबले इस साल छात्राओं का परिणाम 2.76 फीसदी ज्यादा रहा है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी रजिस्ट्रर्ड थे.

इनमें से 10 लाख 59 हजार 072 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं परीक्षा में इस साल 8 लाख 77 हजार 848 परीक्षार्थी पास हुए. इनमें से 3 लाख 58 हजार 720 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 3 लाख 66 हजार 285 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 1 लाख 52 हजार 556 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, तो वहीं 46 हजार 626 परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री आए हैं.

इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम 62.49 फीसदी रहा. प्रवेशिका परीक्षा के लिए इस बार 7229 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 6918 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 4323 विद्यार्थी पास हुए. प्रवेशिका परीक्षा में भी छात्राओं का परिणाम 66.45 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 58.52 प्रतिशत रहा.

परिणाम जारी होने के साथ ही जिला स्तरीय सूची भी जारी की गई. इस साल 10वीं के परिणाम में नागौर ने बाजी मारते हुए 91.44 फीसदी रहा, तो दूसरे स्थान सीकर 91.36 फीसदी, तीसरे स्थान पर झुंझनूं 91.29 फीसदी, चौथे स्थान पर बाड़मेर 87.82 फीसदी,पांचवें स्थान पर डूंगरपुर 87.05 फीसदी के साथ टॉप-5 में रहे,तो वहीं राजधानी जयपुर 86.70 फीसदी के साथ ही सातवां स्थान प्राप्त किया. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का गृह जिला 82.68 फीसदी के साथ 16वें स्थान पर रहा. 

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परिणाम जारी करने के बाद बताया कि "माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा का सफल आयोजन करवाने के बाद समय पर परिणाम जारी करने में पूरी तरह से सफल रहे हैं. 10वीं का परिणाम इस साल 2019 के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा रहा है. हालांकि पिछले साल कोरोना के चलते बच्चों को प्रमोट किया गया था, जिसके चलते परिणाम 99.56 फीसदी रहा था. पास हुए सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इन 15 जिलों में बेरोजगारी भत्ते पर ग्रहण, बेरोजगार युवाओं को बेसब्री से इंतजार

rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर  rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.  राजस्थान बोर्ड ने 31 मार्च से 26 अप्रैल तक कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित की थी. इस साल 10 लाख (10,91,088) से अधिक छात्रों ने आरबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2022 के लिए नामांकन कराया था.

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
परिणाम चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं. होम पेज पर आरबीएसई 10वीं परिणाम 2022 पर लिंक पर क्लिक करें .छात्रों को रोल नंबर और पंजीकरण संख्या समेत विवरण दर्ज करना होगा. आरबीएसई 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा. स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव कर लें या प्रिंट ले लें.

आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12 विज्ञान, वाणिज्य, कला और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के परिणाम पहले ही घोषित हो चुके हैं. इसमें कुल 97.53 प्रतिशत छात्रों ने आरबीएसई 12वीं विज्ञान परीक्षा और वाणिज्य में 96.53 प्रतिशत, वहीं कला संकाय में 96.33 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके अलावा आरबीएसई ने कक्षा 5 और 8वीं  परीक्षा 2022 के परिणामों की भी घोषणा कर दी है और आज बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी गई है.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

 

Trending news