RAS Transfer List: Rajasthan में चुनाव से पहले 27 आरएएस अफसरों के तबादले, 6 एडीएम और 13 एसडीएम बदले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1833586

RAS Transfer List: Rajasthan में चुनाव से पहले 27 आरएएस अफसरों के तबादले, 6 एडीएम और 13 एसडीएम बदले

RAS Transfer List: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) से पहले रविवार अवकाश के दिन भी 27 आरएएस (RAS) अफसरों की तबादला सूची जारी हुई. जिसमें छह अतिरिक्त जिला कलक्टर, 13 उपखंड अधिकारी बदलने के साथ 11 रिक्त पदों पर अफसरों की तैनातगी की गई हैं.

RAS Transfer List: Rajasthan में चुनाव से पहले 27 आरएएस अफसरों के तबादले, 6 एडीएम और 13 एसडीएम बदले

RAS Transfer List: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) से पहले  अधिकारियों के तबादला सूचियों के आने का सिलसिला जारी हैं. हर तबादला सूची में अफसरों की कुर्सियां बदली जा रही हैं. रविवार अवकाश के दिन भी 27 आरएएस (RAS) अफसरों की तबादला सूची जारी हुई. जिसमें छह अतिरिक्त जिला कलक्टर, 13 उपखंड अधिकारी बदलने के साथ 11 रिक्त पदों पर अफसरों की तैनातगी की गई हैं.

27 आरएएस (RAS) अफसरों की तबादला सूची जारी 

वहीं इस तबादला सूची में एक माह में तीसरी बार राजस्थान विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार बदल दिया गया हैं. 20 जुलाई को तबादला सूची में एक साल चार माह रजिस्ट्रार के पद पर रह चुकी नीलीमा तक्षक का तबादला अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय जयपुर के पद पर हुआ. उसके बाद नीलीमा तक्षक की जगह आरएएस मानसिंह मीना को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय लगाया गया, लेकिन मानसिंह मीना ने भी इस पद पर ज्वाइन नहीं किया तो आरएएस मूलचंद को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय लगाया. लेकिन मूलचंद के ज्वाइन नहीं करने के बाद अब आरएएस कालूराम को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय लगाया गया हैं.

ये भी पढ़ें- Jaipur: प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, बोले- बिना 'मेयर' नगर निगम हैरिटेज में अच्छा काम हो रहा

बताया जा रहा है की राजस्थान विश्वविद्यालय में हो रहे चुनावी माहौल को देखते हुए कोई अफसर इस पोस्ट पर नहीं लगना चाह रहा है. उधर इस तबादला सूची में आरएएस दंपत्ति मनीषा लेघा और जयंत कुमार को अलवर एक ही जिले में पोस्टिंग दे दी हैं. पिछली तबादला सूची में जयंत कुमार को बामनवास उपखंड अधिकारी लगाया था वहीं मनीषा लेघा जयपुर में सहायक निदेशक लोकसेवाएं के पद पर काम कर रही थी, लेकिन अब जयंत कुमार को उपखंड अधिकारी अलवर और मनीषा लेघा को जिला रसद अधिकारी अलवर लगाया गया हैं.

देखें पूरी लिस्ट

1-मूलचंद-अतिरिक्त निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार विभाग

2-कालूराम- रजिस्ट्रार,राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर

3-डॉ.बजरंग सिंह- अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्यावर

4-धीरेंद्र सिंह- एडीएम अनूपगढ़

5-ओम प्रकाश सहारण- एडीएम,खैथल-तिजारा

6-भावना शर्मा- एडीएम,लालसोट दोसा

7-ज्योति मीणा- उप निदेशक संपदा विभाग, जीएडी जयपुर

8-अशोक कुमार त्यागी-ADM मालपुरा, टोंक

9-सुशीला वर्मा- आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर

10-विश्वमित्र मीना- उपखंड अधिकारी,नावां

11-अनिल कुमार सिंघल- उपखंड अधिकारी रामगंज मंडी

12-भारत भूषण गोयल- विशेष अधिकारी भूमि, नगर विकास न्यास अलवर

13-अंशुल सिंह- उपखंड अधिकारी बामनवास

14-मनीषा लेघा- जिला रसद अधिकारी अलवर

15-मनीषा तिवारी- उपखंड अधिकारी कोटा

16-जयंत कुमार- उपखंड अधिकारी अलवर

17-प्रियंका बिश्नोई-उपायुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण

18-विनीत कुमार सुखाड़िया- उपखंड अधिकारी आसपुर डूंगरपुर

19-हरि सिंह शेखावत-उपखंड अधिकारी सरदारशहर

20-अरुण कुमार जैन- उपखंड अधिकारी किशनगंज बारां

21-विनीता स्वामी- SDM माधोराजपुरा जयपुर ग्रामीण

22-विजेंद्र सिंह-उपखंड अधिकारी पदमपुर

23-सुशीला मीणा- उपखंड अधिकारी नदबई

24-अमित मान- उपखंड अधिकारी मुंडवा

25-नरेंद्र कुमार जैन-उपायुक्त एवं OSD दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट जयपुर

26-गोपाल राम बंजारा- उपखंड अधिकारी भिंडर

27-जितेंद्र कुमार पांडे-एडीएम,बाली, पाली

Trending news