लंपी वायरस को लेकर रामलाल शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप
Advertisement

लंपी वायरस को लेकर रामलाल शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

लंपी वायरस को लेकर भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस वायरस को लेकर गंभीर नहीं है.

लंपी वायरस को लेकर रामलाल शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

Chomu: प्रदेश में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस को लेकर भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस वायरस को लेकर गंभीर नहीं है. सरकार के नुमाइंदों पर भी जूं तक नहीं रेंग रही है. 

प्रदेश में वायरस की चपेट में आने से हजारों गायों की मौत हो चुकी है. कई महकमों के अधिकारी कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर चल रहे हैं. पहले ग्राम विकास अधिकारी हड़ताल पर थे तो अब वेटरनरी चिकित्सक भी हड़ताल पर चले गए हैं. 

ऐसे में लंपी वायरस पर अंकुश कैसे लग पाएगा. उन्होंने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों से जो समझौते सरकार ने किए थे, उन्हें जल्द लागू करें ताकि इस वायरस से भी निपटा जा सकें. 

रामलाल शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस का शासन ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले चुनाव में कांग्रेस का खाता खुला में मुश्किल हो जाएगा. 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को मेष को घाटा, कन्या को भी परेशानी, तुला का दिन होगा शानदार

'आश्रम' 4 की इंस्टा रील्स, पहले से ज्यादा मसालेदार, बाबा निराला और बबीता ने कहा-'जपनाम'

 

Trending news