Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 5 जनवरी की शाम से मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिससे प्रदेश के कुछ शहरों में बूंदाबांदी हो सकती है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रविवार यानी 5 जनवरी की शाम से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. 5 जनवरी दिनभर धूप खिलने के बाद शाम होते ही अचानक कोहरा छाने के साथ ठंडी हवाएं चलनी लगी, जो देर तक जारी रही.
इसके चलते हवा में गलन बढ़ी और सर्दी के तेवर देखने को मिले. पूरी रात ठंड होने से सोमवार सुबह कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा. साथ ही जयपुर सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. वहीं, कुछ शहरों में धूप खिली. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार 6 जनवरी को राज्य के 20 शहरों में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा 15 शहरों में अति घना कोहरे का अलर्ट जारी है.
सोमवार 6 जनवरी और कल मंगलवार 7 जनवरी को पूरे प्रदेश में कोहरे का कहर रहेगा. सोमवार को जयपुर के साथ राज्य के 20 शहरों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट है, जिनमें से शहरों में अति घने कोहरे का रेड ऑरेंज अलर्ट है. दौसा, धौलपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, गंगानगर, टोंक, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही सवाई चित्तौड़गढ़, नागौर, माधोपुर, कोटा और बूंदी में घने कोहरे देखने को मिलेगा.
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 10 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है, जिससे प्रदेश के कुछ शहरों में बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में तीन दिन बाद सर्दी का प्रकोप बढ़ सकता है. नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 जनवरी तक रहने वला है. रविवार को मौसम बदलने से कुछ शहरों का अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरा. वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट गंगानगर में 10.1 डिग्री रही. इसके अलावा मकर संक्रांति से पहले प्रदेश में 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर , बीकानेर, अजमेर में मौसम बदलेगा.