Rajasthan Weather Update: राजस्थान में घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटे शहर! फतेहपुर में 7.5 डिग्री तक लुढ़का पारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2522820

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटे शहर! फतेहपुर में 7.5 डिग्री तक लुढ़का पारा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. दिन में धूप खिलने से मौसम सुहाना रहता है, लेकिन रात होते कंपकंपी वाली सर्दी महसूस होने लगती है. वहीं, कई जिलों में घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अचानक से मौसम ने करवट ले ली है. पिछले 3 दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही है. ऐसे में लोगों ने ठंड से बचाव के लिए तरह-तरह के जतन करना शुरू कर दिया है. कुछ लोग गर्म कपड़े पहने, तो कुछ लोग शॉल में लिपटे नजर आ रहे हैं. वहीं, लोगों ने रात में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल भी निकाल लिया है. 

घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित
राजस्थान में एक तरफ कड़ाके की ठंड, तो दूसरी तरफ घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है. सुबह-शाम छाए कोहरे की चादर के चलते गाड़ी के पहियों की गति धीमी हो गई है. सड़क पर दौड़ने वाले वाहन भी रेंगते हुए नजर आ रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ में पांच दिनों में 5 डिग्री गिरा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य के उत्तरी भागों में प्रातः हल्के से मध्यम दर्जे का कुहासा देखने को मिला. वहीं, चित्तौड़गढ़ में पांच दिनों में 5 ℃ रात का तापमान गिरा. एक दिन में ही तापमान में 1.4 ℃ की गिरावट देखने को मिली. वहीं, बीती रात न्यूनतम तापमान 11.8 ℃ रहा,  जबकि कल दिन का तापमान 29.8 ℃ रहा.

9.2 डिग्री तक गिरा फतेहपुर का पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ ही रहा. कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया बड़ा एलान, राजस्थान में टैक्स फ्री हुई फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट"

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news