महंगाई, बेरोजगारी और महिला अत्याचार की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार गंभीर नहीं: MP कुलदीप इंदौरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2574745

महंगाई, बेरोजगारी और महिला अत्याचार की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार गंभीर नहीं: MP कुलदीप इंदौरा

Rajasthan Politics:  MP कुलदीप इंदौरा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बयान दिया कि महंगाई, बेरोजगारी और महिला अत्याचार की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार गंभीर नहीं है.

churu news

Rajasthan Politics: चूरू जिला मुख्यालय पर स्थित चूरू शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में राजस्थान सरकार के जन विरोधी एक वर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रेसवार्ता की गई. इस प्रेसवार्ता में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि के रूप में गंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया उपस्थित रहे.

पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद कुलदीप इंदौरा ने कहा, ''राजस्थान में BJP सरकार का सत्ता संभाले एक वर्ष पूर्ण हो चुका है लेकिन सरकार अपने कार्यकाल में जनता को किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर पाई है. महंगाई, बेरोजगारी, महिला अत्याचार और किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार गंभीर नहीं है.''

उन्होंने कहा कि जनकल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी और आम जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर सरकार की उदासीनता से प्रदेश की जनता में सरकार के खिलाफ भारी असंतोष है. विकास कार्यों का अभाव और सरकार की विफलताओं से यह साफ है, BJP सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह से विफल रही है.

सांसद ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर का जिस तरह से संसद में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा अपमान किया गया है, इस कारण देश भर में BJP सरकार के खिलाफ विरोध किया जा रहा है. गृहमंत्री को तत्काल प्रभाव से अपने पद से त्याग पत्र देकर माफी मांगनी चाहिए. BJP सरकार को भी उनको मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए.

तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा कि प्रदेश की BJP सरकार ने एक वर्ष पूर्व प्रदेश की आमजन एवं किसानों से जो वादे किए थे उन वादों को प्रदेश की सरकार पूरी नहीं कर पाई है. जिसके कारण आमजन एवं किसानों में सरकार के प्रति रोष है.

तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा,'' आज प्रदेश में यह स्थिति हो चुकी है कि सविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनवारण भी नहीं करने दिया जा रहा है. सरकार के ऐसे इरादों से बाबा साहब की विचारधारा रुकने वाली नहीं है.''

प्रेसवार्ता का संचालन जमील चौहान ने किया. पीसीसी सचिव दिनेश कस्वां, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र बुडानिया, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, पीसीसी महासचिव रामजीलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान के साथ अन्य मंचासीन थे.

Trending news