Rajasthan News: डूंगरपुर प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण राजस्थान बीमारू राज्य की श्रेणी में चला गया था.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने डूंगरपुर सर्किट हाउस में राज्य सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. अपने संबोधन में मंत्री ने सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाई तो वही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा.
राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ''पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण राजस्थान बीमारू राज्य की श्रेणी में चला गया था, लेकिन हमारी सरकार इसे विकसित राज्य बनाने के लिए प्रयासरत है.''
उन्होंने बताया कि प्रवासी उद्योगपतियों को राजस्थान में निवेश के लिए प्रेरित किया गया. जिसके परिणामस्वरूप राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ रुपये के MOU हुए. इसके अलावा, प्रवासियों के लिए अलग से विभाग बनाने की घोषणा भी की गई है.
प्रभारी मंत्री खराड़ी ने कहा कि इतना निवेश आने से राजस्थान में बेरोजगारी दूर होगी और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय में 19 बार पेपर आउट हुए थे, लेकिन हमारी सरकार ने SIT गठित कर कई पेपर माफियाओं को गिरफ्तार किया है. हमारी सरकार ने 5 साल में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है.
खराड़ी ने कहा कि सरकार युवाओं, किसानों, महिलाओं और श्रमिकों के लिए काम कर रही है. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने डूंगरपुर को दी गई सौगातों और उपलब्धियों के बारे में भी बताया. जिनमें सागवाड़ा में 220 केवी जीएसएस, सोमकमला बांध परियोजना से सागवाड़ा तक के लिए 125 करोड़ रुपये की घोषणा शामिल है.
ये भी पढ़िए