Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इनदिनों शीतलहर का कहर जारी है. सीकर और चूरू जैसे इलाकों में पिछले एक- दो दिनों से लगातार बर्फ जम रही है. वहीं, फतेहपुर में पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इनदिनों शीतलहर का कहर जारी है. आज यानी 13 दिसंबर को मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. सीकर और चूरू जैसे इलाकों में पिछले एक- दो दिनों से लगातार बर्फ जम रही है.
वहीं, फतेहपुर में पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है. हालात ये है कि खुले में रखा पानी जम गया है. कड़ाके की ठंड के चलते पूरा लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
प्रदेश के पश्चिमी जिलों जैसे जैसलमेर और बीकानेर में भी दिन के समय तापमान 25 डिग्री से नीचे रहा और रात में लुढ़क गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में कड़ाके की ठंड के लिए चेतावनी जारी की है. हालांकि, 15 दिसंबर के बाद से कुछ राहत मिल सकती है. साथ ही पारा बढ़ सकता है. बीते 24 घंटों में सबसे कम तापमान फतेहपुर में रहा. शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री दर्ज हुआ.
वहीं, राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में भी सर्दी का सितम जारी है. जहां पहले दिन के समय थोड़ी गर्मी महसूस होती थी. अब दिन में भी गलन हो रही है. जैसलमेर और बीकानेर जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से नीचे रहा. बीकानेर में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और जैसलमेर में 23.5 डिग्री दर्ज किया गया.
चूरू में तापमान 22.6 डिग्री और जोधपुर में 25 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह की सर्दी का रहने की संभावना है. हालांकि, 15 दिसंबर के आसपास हवा की दिशा में बदल सकती है.
फिलहाल अभी उत्तरी हवाएं चल रही हैं, जो 15 दिसंबर के बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं में बदल सकती हैं. इससे राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में सर्दी का असर कम होने की संभावना है. वहीं, दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.