Rajasthan News: महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. रोजाना प्रयागराज के लिए यात्री उड़ान भर सकेंगे. जानिए फ्लाइट का ये शेड्यूल कब से कब तक रहेगा?
Trending Photos
Rajasthan News: महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. अब हवाई यात्री जयपुर से रोजाना प्रयागराज के लिए उड़ान भर सकेंगे. स्पाइसजेट एयरलाइन ने जयपुर से प्रयागराज के लिए एक महीने के लिए फ्लाइट संचालन का शेड्यूल लिया है.
नियामक एजेंसी डीजीसीए ने स्पाइसजेट एयरलाइन को इस फ्लाइट के संचालन की अनुमति दे दी है. जयपुर से यह फ्लाइट रोजाना संचालित होगी. फ्लाइट 12 जनवरी से शुरू होगी, जो कि 10 फरवरी तक संचालित होगी.
सीधी फ्लाइट मिलने से श्रद्धालु महज 1 घंटे 15 मिनट की उड़ान अवधि में सीधे प्रयागराज पहुंच सकेंगे. स्पाइसजेट एयरलाइन जयपुर से प्रयागराज के बीच 78 सीटर विमान संचालित करेगी.
बता दें कि इससे पहले जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट चलाने को लेकर अलायंस एयर ने भी शेड्यूल जारी किया था. हालांकि अलायंस एयर की फ्लाइट रोजाना चलने के बजाय सप्ताह में केवल 1 दिन चलेगी. अलायंस एयर की फ्लाइट हर शुक्रवार को प्रयागराज जाएगी.
महाकुंभ के लिए रोज सीधी उड़ान |
फ्लाइट SG-2963 जयपुर से सुबह 7:05 होगी रवाना |
वापसी में फ्लाइट SG-2964 प्रयागराज से सुबह 9:30 होगी रवाना |
सुबह 11:15 बजे फ्लाइट पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट |
बता दें कि यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने जा रहे महाकुंभ में साधु-संतों के 13 अखाड़े भी लाखों साधुओं के साथ शामिल होने जा रहे हैं. किसी भी महाकुंभ में अखाड़ों की अहम भागीदारी होती है. इन अखाड़ों में शैव और वैष्णव मत के मानने वाले दोनों हैं.
कुंभ में सभी संत महामंडलेश्वर, भक्तगण और विद्वानों का यहां समागम होता है. इसलिए इस जगह का बहुत महत्व है. यहां मकर और कुंभ राशि लग्न में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. 14 जनवरी का स्नान का बहुत बड़ा महत्व है जिसमें बहुत लोग हिस्सा लेते हैं. यहां पर स्नान करने से मनुष्य को एक नई ऊर्जा की प्राप्ति होती है.