Rajasthan News: भांकरोटा अग्निकांड में मरने वालों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. वहीं18 मरीज अब भी ICU में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: भांकरोटा क्षेत्र में हुए दर्दनाक अग्निकांड में मौत का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. देर रात गंभीर रूप से झुलसे दो मरीजों, ट्रक चालक युसूफ और नरेश बाबू ने दम तोड़ दिया. युसूफ का शरीर 90 प्रतिशत और नरेश बाबू का 80 प्रतिशत तक झुलस चुका था, जिससे डॉक्टर उनकी जान बचाने में असफल रहे.
घायल 23 भर्ती मरीजों में 2 की मौत और 3 मरीज को डिस्चार्ज करने के बाद इस हादसे में कुल 18 मरीज अब भी ICU में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, जिनमें से 2 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों का कहना है कि झुलसे मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में आसपास का इलाका धुएं और लपटों से घिर गया. स्थानीय निवासियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन चिंतित हैं और उनकी प्रार्थना है कि झुलसे हुए मरीज जल्द स्वस्थ हो जाएं. इस हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है.