Rajasthan Weather Update:राजस्थान में आज यहां हो सकती है बारिश, फिर प्रचंड गर्मी के लिए हो जाएं तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1648856

Rajasthan Weather Update:राजस्थान में आज यहां हो सकती है बारिश, फिर प्रचंड गर्मी के लिए हो जाएं तैयार

Rajasthan Weather Update : क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) के मुताबिक आज दिल्ली,एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के आस-पास के हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे पहले उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी की भविष्यवाणी की जा चुकी है.

Rajasthan Weather Update:राजस्थान में आज यहां हो सकती है बारिश, फिर प्रचंड गर्मी के लिए हो जाएं तैयार

Rajasthan Weather Update : क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) के मुताबिक आज दिल्ली,एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के आस-पास के हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

इससे पहले उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी की भविष्यवाणी की जा चुकी है.

बात सिर्फ राजस्थान की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान में कराची के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. जिसका असर कल जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के कुछ इलाकों में दिखा और कुछ इलाकों में बारिश हुई. लेकिन अब 14 अप्रैल के बाद से मौसम पलटी खाएगा और तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. 

इधर जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, कोटा, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर में तापमान में अगल सप्ताह वृद्धि होती दिखेगी. राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री तक बढ़ेगा. अभी दो तीन दिन जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है.

बेमौसम हुई बारिश से सुहाने हुए मौसम के बाद प्रचंड गर्मी के दिन पास ही है. इसका अंदाजा आप बांसवाड़ा के तापमान से लगा सकते हैं. जहां पार 41 के पार हो चुका है. इसके अलावा जालोर और फलोदी में 40 डिग्री के पार तापमान आ चुका है.

जैसलमेर, बाड़मेर और डूंगरपुर में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. विशेषज्ञों की मानें तो इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ पड़ेगी. 

 

Trending news