Rajasthan Weather Update: राजस्थान में छाया कोहरा, चलने लगी ठंडी हवाएं, कड़ाके वाली ठंड का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2523949

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में छाया कोहरा, चलने लगी ठंडी हवाएं, कड़ाके वाली ठंड का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. लोगों को अब धूप अच्छी लगने लगी है. प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार यानी 20 नवंबर को घना कोहरा छाया रहा. 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: इनदिनों पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. ऐसे में राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. लोगों को अब धूप अच्छी लगने लगी है. प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार यानी 20 नवंबर को घना कोहरा छाया रहा. 

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में राज्य में सर्दी का प्रकोप जारी रहने वाला है. इससे लोगों को परेशानी हो सकती है. इनदिनों कड़ाके की सर्दी से जन-जीवन भी प्रभावित हो रहा है. सुबह-शाम के घने कोहरे के कारण सड़कों पर वहानों की गति धीमी हो गई है. 

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तरी इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. चित्तौड़गढ़ में पांच दिनों में रात का पारा 5 डिग्री तक गिर गया. यहां के तापमान में 1.4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा  जबकि दिन का तापमान 29.8 डिग्री रहा. 

राज्य में दिन का सबसे अधिक तापमान 31.8 डिग्री बाड़मेर में रहा जबकि न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 7.5 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में फतेहपुर के पारे में 9.2 डिग्री तक गिरवाट दर्ज हुई. बीते 24 घंटे में सबसे कम पारा माउंट आबू में रिकॉर्ड किया गया. 
यहां न्यूनतम पारा 6.8 ड्रिग्री दर्ज किया गया. माउंट आबू के अलावा सीकर, फतेहपुर, सिरोह और चूरू न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आन वाले दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. बीकानेर, जयपुर और भरतपुर के इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की आशंका जताई जा रही है. 

Trending news