Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के साथ उत्तरी हवाएं राजस्थान में शीत लहर लेकर आएंगी. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 9-10 दिसंबर से सर्दी और तेज से बढ़ने लगेगी.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के साथ उत्तरी हवाएं राजस्थान में शीत लहर लेकर आएंगी.
इस मौसम बदलाव से आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. शेखावाटी क्षेत्र में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है, जबकि 17 शहरों में तापमान पहले ही 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में शनिवार को मौसम शुष्क रहा, राज्य के अधिकांश हिस्सों में आर्द्रता का स्तर 55% से 85% के बीच रहा. वहीं, उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 9-10 दिसंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की उम्मीद है.
खासतौर से शेखावाटी क्षेत्र को सबसे ज्यादा तापमान गिरने की संभावना है, जहां कुछ क्षेत्रों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. वहीं, जयपुर में ठिठुरन में वृद्धि देखी गई है, तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है. शहर का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस गिर गया, जो इस मौसम में पहली बार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं तेज होने से जयपुर के तापमान में और गिरावट आएगी.
मौसम विभाग का कहना है कि 10, 11 और 12 दिसंबर को चूरू, झुंझुनूं, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों के लिए मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है. शेखावाटी के साथ उत्तर-पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के जिलों में तापमान और गिरेगा. फतेहपुर शेखाावाटी में 3.2 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम तापमान पहुंचा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार राजस्थान में सर्दी अपने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ऐसे में उनका कहना है कि आम लोग सुबह-शाम शाम घरों से जाने से बचें.