Rajasthan Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने से छूटेगी धूजणी! जानिए, 7 से लेकर 9 जनवरी तक का अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590045

Rajasthan Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने से छूटेगी धूजणी! जानिए, 7 से लेकर 9 जनवरी तक का अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेदर को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट (Latest Update of Weather Rajasthan) जारी कर दिया है. जानिए मौसम विभाग के मुताबिक 7, 8 और 9 जनवरी तक मौसम का हाल.

Rajasthan Weather Update rain

Rajasthan Weather Update 7 To 9 January: राजस्थान में ठंड बढ़ने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होने की वजह से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. आपको बताते हैं कि राजस्थान में 7 से लेकर 9 जनवरी तक मौसम कैसा रह सकता है?

राजस्थान वेदर अपडेट

मौसम विभाग की माने तो, '' एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 10 से 12 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है.

नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 जनवरी तक रहने वला है. रविवार को मौसम बदलने से कुछ शहरों का अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरा. वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट गंगानगर में 10.1 डिग्री रही. इसके अलावा मकर संक्रांति से पहले प्रदेश में 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर , बीकानेर, अजमेर में मौसम बदल सकता है. ''

राजस्थान वेदर अपडेट 7 से 9 जनवरी

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रह सकता है. इसके अलावा राजस्थान के कुछ इलाकों में  न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के गिरावट होने की संभावना है.

राजस्थान मौसम समाचार
दिनांक पूर्वी राजस्थान पश्चिमी राजस्थान
07.01.2025 मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
08.01.2025 मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
09.01.2025 मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

राजस्थान मौसम ताजा अपडेट

राजस्थान में 7 जनवरी मंगलवार को कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि दौसा, धौलपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, गंगानगर, टोंक, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में कोहरा छाया रह सकता है.

Trending news