Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी दिखा रही अपना तांडव, माइनस में पारा पहुंचने से लोगों के का हाल-बेहाल, बाजारों में पसरा सन्नाटा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560461

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी दिखा रही अपना तांडव, माइनस में पारा पहुंचने से लोगों के का हाल-बेहाल, बाजारों में पसरा सन्नाटा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं, कुछ शहरों में पारा माइनस तक पहुंच चुका है. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते दिख रहे हैं.

 

Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रूह कंपा देने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है. माउंट आबू, फतेहपुर जैसे इलाकों में पारा माइनस में पहुंच गया है, जिसका असर आस-पास के शहरों में भी देखने मिल रहा है. कड़के की ठंड से पानी के बर्तनों,बाल्टियों व घरों के बाहर खुले में जमने लगी बर्फ की परत. लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. वहीं ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते दिख रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, माउंट आबू में 1.4 और फतेहपुर में पारा  -1.2 डिग्री दर्ज किया गया है. पारा गिरने के साथ ही सर्द हवाएं भी तेज हो गई है. इतना ही नहीं, सुबह और शाम घने कोहरे का भी प्रभाव दिखने लगा है. जहां पहले सूरज निकलने से पहले सड़कों पर गाड़ियां दौड़ने लगती थी, वहीं अब सूरज उगने के बाद भी लोग घर से देरी से बाहर निकल रहे हैं. 

प्रतापगढ़ जिले में शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है. तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है. जिले में सुबह भी कई स्थानों पर बर्फ जमी रही. ऐेसे में फसलों में नुकसान होने लगा है. कांठल में कड़ाके की सर्दी से लोगों के हाड़ भी कंपकंपा उठे. बर्फीली हवा के साथ दिनभर शीतलहर का दौर चलने लगा है, जिसने सीजन के साथ सर्दी का कई सालों का रेकॉर्ड टूट गया.

सर्दी का आलम यह रहा कि खेतों पर फसलों पर और पाइपों पर बर्फ जम गई. बाहर खुले में पात्र में रखा पानी बर्फ में तब्दील हो गया. दुपहिया वाहनों की सीटों व चार पहिया वाहनों की छतों पर बर्फ की परत जम गई. कड़ाके की सर्दी का असर जन जीवन पर भी देखने को मिला. लोग सुबह देर तक रजाई में दुबके रहे.

जरूरी काम काज के लिए बाहर निकले लोग भी गर्म वस्त्रों में ढंके रहे. वहीं दिनभर अलाव जलाकर सर्दी से राहत के जतन करते दिखे. दिनभर नश्तर सी चुभती हवा की वजह से धूप से भी कोई खास राहत नहीं मिल रही है. वहीं दूसरी ओर तापमान में कमी के कारण पाला पडऩे की आशंका भी बढ़ती जा रही है. ऐेसे में किसानों में चिंता बढ़ती जा रही है.

जिले के अरनोद, पीपलखूंट, छोटीसादड़ी, धरियावद उपखंड के ग्रामीणों इलाकों में भी शीतलर और गलन वाली सर्दी का असर तेज रहा. दिनभर ठिठुरन अधिक रही. इसके साथ ही दिनभर लोग गर्म वस्त्रों से लदे रहे. वहीं सुबह खेतों पर बर्फ देखी गई. पाइपों पर भी बर्फ जम गई. मौसम में सर्दी बढ़ने से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे है. बाजार में भी सर्दी के कारण सूनापन होने लगा है. हालांकि गर्म वस्त्रों की दुकानों पर बिक्री बढ़ गई है.चाय की दुकानों सहित गजक, गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी है.

देवनगरी तिंवरी में भी कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. पिछले 10 दिन से उत्तरी भारत में हुई बर्फबारी का सीधा असर यहां दिख रहा है. सर्द हवाओं ने लोगों की रीह कंपा दी है. यहां पर आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. रात के समय गिरने लगी ओस की बूंदें, ओस की बूंदें रबी फसलों के लिए फायदेमंद होती हैं. फसल की अच्छी ग्रोथ हो रही है.

वहीं थार के रेगिस्तान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. लाठी क्षेत्र मे आज पारा पहुंचा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया. चांधन कस्बे में इस सीजन में पहली बार गाड़ियों पर बर्फ जमी. कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त. अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं ग्रामीण.

ये भी पढ़ें: Trending Quiz: राजस्थान के किस शहर को अन्न का कटोरा कहते हैं ?

Trending news