Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का तांडव देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कई शहरों में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.
Trending Photos
कड़ाके की सर्दी कहर बरपा रही है. बीती रात पारा 4 डिग्री तक दर्ज किया गया. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिख रहा है. शीतलहर भी मानो नश्तर चुभो रही है, तेज धूप भी बेअसर दिख रही है. गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेकर लोगों सर्दी से बच रहे हैं. स्कूली बच्चों की भी मुसीबत बढ़ गई है.
वहीं राजसमंद में सर्दी का सितम जारी है. शीतलहर चल रही. यहां न्यूनतम तापमान 5डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में तापमान में भारी गिरावट का दौर रहेगा जारी. जबकि झुंझुनू जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. पिलानी में 2.6 न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. कड़ाके की सर्दी से आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है.