Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का तांडव देखने को मिल रहा है. राज्य में सर्दी से पहली मौत हो गई है. 10 दिसंबर से बर्फीली हवाओं ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है, जिससे कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.
Trending Photos
हाड़ कंपाती सर्दी का सितम राजस्थान के लोगों को प्रभावित कर रहा है. बीती रात न्यूनतम तापमान 6 डिग्री हुआ दर्ज किया गया. सर्द हवाओं ने आमजन की कंपकपी छुड़ा दी. वहीं अब लोगों ने दिन में भी गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. धूप में भी तल्खी नहीं दिख रही है. स्कूली बच्चों को भी आने जाने में परेशानी का सामनाकरना पड़ रहा है. मौसम विभाग अनुसार पारा और नीचे गिरेगा.
बता दें कि अलवर में एक बुजुर्ग ने ठंड से जान गंवा दी है. उत्तर भारत से चली बफीर्ली हवाओं से ठिठुरी मरुधरा. प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. जैसलमेर, अलवर सहित 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कोल्ड वेव के लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिन इसका असर रहने वाला है.