Rajasthan Weather News: राजस्थान मौसम को लेकर नया अपडेट, इस तारीख से फिर शुरू होगी भारी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1764808

Rajasthan Weather News: राजस्थान मौसम को लेकर नया अपडेट, इस तारीख से फिर शुरू होगी भारी बारिश

Rajasthan Weather News: राजस्थान में एक बार फिर मानसून की गतिविधियां शुरू होने वाली है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिय है. इस अलर्ट के चलते कुछ इलाकों में भारी बारिश होने से आसार हैं. 

Rajasthan Weather News: राजस्थान मौसम को लेकर नया अपडेट, इस तारीख से फिर शुरू होगी भारी बारिश

Rajasthan Weather News: राजस्थान के अधिकतर जिलों में 2 दिनों से मानसून ने अपनी गतिविधियों पर ब्रेक लगा लिया है. इसके चलते उमस बढ़ गई है. सोमवार को लोग से उमस से परेशान रहे. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 6 जुलाई से एक बार फिर बारिश का दौर राज्य में शुरू होना है. 

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक और लो-प्रेशर सिस्टम बन हुआ है. इससे पहले भी मानसून ऐसे ही एक सिस्टम की वजह से तेज बरसात हुई थी. इसके साथ ही कई इलाकों में तो भारी बारिश हुई. एक बार फिर ऐसा ही एक सिस्टम बनने जा रहा है, जिसके चलते 6 जुलाई से एक बार फिर मानसून की गतिविधियों का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी व दक्षिणी के जिलों में सिस्टम का असर अधिक दिखाई देने वाला है. 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी बीकानेर से करेंगे 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास- राजेंद्र राठौड़

लोगों को गर्मी से मिली राहत 
वहीं, बीते दिन सीकर, पिलानी, चितौड़गढ़, फतेहपुर और आस पास के इलाकों में बारिश दर्ज की गई. इस बारिश के कारण सीकर और पलसाना इलाके के निचले हिस्सों में पानी भर गया. हालांकि बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. यहां का अधिकतम पारा दो डिग्री तक गिर गया. वहीं, बादल के आने-जाने से लोगों को राहत रही. 

5 जुलाई को यहां होगी बरसात 
मौसम विभाग के अनुसार, एक बार फिर 5 जून से मानसून की गतिविधियां शुरू होगी, लेकिन दूसरी बार बारिश 6 जुलाई से होने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि 5 जुलाई को भरतपुर, बूंदी, अलवर, बारां,  दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, झालावाड़ और आसपास के इलाकों मों हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. 

यह भी पढ़ेंः गुरु पूर्णिमा पर पुष्कर सरोवर में डुबकी लगाने आए सीकर के दो युवकों की डूबने से मौत

6 जुलाई को इन जिलों में होगी तेज बारिश 
इसके अलावा 6 जुलाई को प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, जयपुर, दौसा, बू्ंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर में अच्छी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. 

Trending news