Rajasthan Weather:पश्चिमी विक्षोभ से बदला प्रदेश का मौसम, इन राज्यों को लिए जारी हुई ओलावृष्टि का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2118589

Rajasthan Weather:पश्चिमी विक्षोभ से बदला प्रदेश का मौसम, इन राज्यों को लिए जारी हुई ओलावृष्टि का अलर्ट

Rajasthan Weather Rain Prediction: प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. इसी के साथ ही एक के बाद एक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा हैं. एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है.

Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Rain Prediction: प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. इसी के साथ ही एक के बाद एक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा हैं, जिससे मौसम में बदलाव साफ तौर पर पर देखने को मिल सकता है. इसी कड़ी में आज भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय हुआ है, जिसके चलते मौसम में बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कांग्रेस के ये दिग्गज नेता आज थाम सकते हैं BJP का दामन! जानिए इनके नाम

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं (30-40 Kmph) चलने और राज्य के उत्तरी भागों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. 

मंगलवार को इस तंत्र के प्रभाव से जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के दर्ज की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान भरतपुर संभाग में एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. 21 फरवरी को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने व केवल भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः ओम आश्रम योग यूनिवर्सिटी का आज CM भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन, 30 साल का समय बनने में लगा

यह भी पढ़ेंः Bansur News: पानी समस्या को लेकर महिलाओ ने किया प्रदर्शन, उपखंड कार्यालय पर दिया धरना

Trending news