Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ की कल, शनिवार को ताजपोशी होगी. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं, कल सुबह राठौड़ दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ 3 अगस्त शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सह प्रभारी विजया रहाटकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा नेता और भाजपा सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. राठौड़ की ताजपोशी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पार्टी मुख्यालय के बाहर होगी सभा
मदन राठौर की स्वागत के लिए एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक बाइक रैली निकाली जाएगी. वहीं, स्टेचू सर्किल से प्रदेश कार्यालय तक अलग-अलग मोर्चा को स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी मुख्यालय के बाहर सभा होगी. मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण करने से पहले पार्टी कार्यालय के बाहर पुराने पोस्टर हटा नए पोस्टर चस्पा किए गए हैं. वहीं, शहर के मुख्य मार्गों पर भाजपा के झंडे सजाए जा रहे हैं. नए पार्टी के सेनापति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है और उन्हें बड़ी संख्या में कल के समारोह के लिए बुलाया गया है.
जयपुर एयरपोर्ट से एक हजार बाइक काफिले के साथ आएंगे
मदन राठौड़ कल सुबह दिल्ली से फ्लाइट से सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत होगा. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा की ओर से करीब 1000 बाइक रैली के काफिले के साथ उन्हें लाया जाएगा. झंडे लगी बाइक पर केसरिया साफे में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राठौड़ को लेकर आएंगे. एयरपोर्ट से सीधे चौमू हाउस सर्किल पर युवा मोर्चा का काफिला रुकेगा. चोमू हाउस सर्किल से पार्टी मुख्यालय के बीच में जगह-जगह चिन्हित पॉइंट पर सभी सातों मोर्चाओं की ओर से राजस्थानी परंपरा से स्वागत सत्कार होगा.
ताजपोशी कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
राठौड़ सुबह मुहर्त में 12:15 पर पदभार ग्रहण करेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी राठौड़ को अपनी दाइत्व सौंपेंगे. इसके बाद पार्टी मुख्यालय के बहार बनाए गए बड़े पंडाल में राठौड़ प्रदेश भर से आए पार्टी कारकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे. राठौड़ की ताजपोशी को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सह प्रभारी विजया रहाटकर, उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया. कार्यकर्त्ता सभा के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मीडिया से भी रूबरू हुए .
अनुभव का मिलेगा लाभ
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ने बताया कि मदन राठौड़ पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद कल पहली बार जयपुर में आ रहे हैं. पार्टी कार्यालय में उनके स्वागत के उनके अभिवादन की बहुत अच्छी व्यवस्था की है. हजारों कार्यकर्ता कल पूरे प्रदेश भर से नए अध्यक्ष का अभिनंदन करने के लिए आने वाले हैं. विधि विधान के साथ पूजा पाठ के साथ पार्टी कार्यालय में मदन राठौड़ अध्यक्ष पद ग्रहण करेंगे. जोशी ने कहा कि मदन राठौड़ के पास संगठन का लम्बा अनुभव है. चार बार जिलाध्यक्ष रहे, विधानसभा में उप सचेतक रहे, राज्यसभा के सदस्य है. इस अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा. राठौड़ के नेतृत्व में संगठन को और मजबूती मिलेगी.
हर विधानसभा से आएंगे कार्यकर्ता
सह प्रभारी विजया राहटकर ने बताया कि नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है. पार्टी के वरिष्ठ नेता है. तैयारी में लगे हुए हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता बहुत उत्साहित है. अपने अध्यक्ष को अभिनंदन करने के लिए यहां आने का मन बनाया. बड़ी संख्या में राजस्थान के हर कोने से हर विधानसभा से बहुत अच्छी संख्या में कार्यकर्ता कल यहां आएंगे. रहाटकर ने कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार अच्छा काम कर रही है. सही मायने में जनता के राज्य में काम कर रही है. आगे भी और अच्छा भी काम कर देंगे उसी के साथ केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में सरकार बनी है. दोनों जगह हमारी सरकार है. सत्ता और संगठन मिल कर प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- CBI की जांच में रोड़ा बना PHED, ढाई महीने में भी नहीं सौंप पाया ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स