Rajasthan Police: राजस्थान में 22 अधिकारियों के हुए तबादले, सीएम के सुरक्षा दस्ते में भी हुआ बदलाव
Advertisement

Rajasthan Police: राजस्थान में 22 अधिकारियों के हुए तबादले, सीएम के सुरक्षा दस्ते में भी हुआ बदलाव

Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस सेवा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 22 अधिकारियों का तबादला किया है.गृह विभाग की ओर से जारी किए पहले तबादला आदेश में दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सतर्कता लगाया है.

फाइल फोटो.

Rajasthan Police:  राज्य सरकार ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस सेवा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 22 अधिकारियों का तबादला किया है. एएसपी तबादला के दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं.इनमें दो एएसपी को मुख्यमंत्री सतर्कता दस्ते में लगाया है, वहीं दो को एपीओ किया गया.इसके अलावा दूसरे आदेश में 18 आरपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. 

राजस्थान में भाजपा सरकार बदली है तो अधिकारियों को बदला जा रहा है. कांग्रेस शासन में लगे अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. वहीं कुछ तबादले प्रशासनिक आधार पर किए जा रहे हैं तथा कुछ अधिकारियों को प्रमोशन के बाद नए पद पर पदस्थापन दिया जा रहा है. राज्य के गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को दो अलग अलग तबादला आदेश जारी किए गए.इनमें 22 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया.

सीएम सुरक्षा दस्ते में बदलाव 

गृह विभाग की ओर से जारी किए पहले तबादला आदेश में दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सतर्कता लगाया है,दिनेश शर्मा इससे पहले जयपुर कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर द्वितीय के पद पर तैनात थे.वहीं, दीपक गर्ग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर लगाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री सतर्कता में अटैच किया गया है. दीपक गर्ग इससे पहले डीएसपी लीव रिजर्व थे.दीपक का हाल प्रमोशन हुआ है. मुख्यमंत्री सुरक्षा दस्ते में लगे धनपतराज तथा रजनीश कुमार शुक्ला को एपीओ किया गया है.दोनों को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में उपस्थिति देने के लिए कहा गया है.

18 आरपीएस का तबादला,जयपुर कमिश्नरेट में भी बदलाव 

गृह विभाग की ओर से जारी दूसरे तबादला आदेश में 18 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को इधर उधर किया गया है. इसमें जयपुर कमिश्नरेट में भी बदलाव किया गया है.जयपुर कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम में लगे रामसिंह को एएसपी चीटिंग सेल एसओजी में लगाया गया है. वहीं, एएसपी पुलिस विकास कोष में लगे समीर कुमार को जयपुर कमिश्नरेट में अतिरिक्त उपायुक्त पश्चिम लगाया है.

 एएसपी पुलिस आवासन में लगे सुरेंद्र सागर को जयपुर कमिश्नरेट में अतिरिक्त उपायुक्त प्रोटोकॉल लगाया है. कमांडेंट एमबीसी बांसवाड़ा में लगे रामस्वरूप शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो पुलिस, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार सीपा को अतिरिक्त उपायुक्त यातायात दक्षिण तथा इनकी जगह लगे बृजमोहन मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बर्गलरी थैप्ट लगाया है. रामचंद्र मूड को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त पुलिस लाइन जयपुर लगाया गया है.

इनका भी हुआ तबादला 

आदेश के अनुसार सोहेल राजा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर,योगिता मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर, कमल शेखावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कोष एवं आधुनिकरण पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजेंद्र कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, अनुकृति उज्जैनियां को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर,लालचंद कयाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना कोटपूतली बहरोड़, गजेंद्र सिंह जोधा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सीकर.

अनिल कुमार मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, हिम्मत सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजेंद्र कुमार सिसोदिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाइव रिजर्व सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, अजुम कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- अब अयोध्या पहुंचना और भी आसान,यहां से मिलेगी डायरेक्ट बस सेवाएं, 15 फरवरी को सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

 

Trending news