Petrol Diesel Price in Rajasthan जयपुर में अभी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए है. इसी तरह डीजल 93.72 रुपए प्रतिलीटर है और जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए है.
Trending Photos
Petrol-Diesel Price Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों के 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे रहने के बावजूद घरेलू बाजार पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. देश सहित प्रदेश में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं की गई, जिससे दाम स्थिर रहें. लगभग 100 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं, इससे पहले ऑयल कंपनियों की ओर से लगातार पेट्रोल- डीजल के दामों में वृद्धि की गई थी. इस दौरान 14 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ें थे. राजस्थान में पेट्रोल - डीजल की कीमतें फिलहाल स्थिर हैं, क्रूड ऑयल के सस्ते होने का यहां कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है.
राजस्थान में कहा क्या है पेट्रोल- डीजल की कीमतें
राजस्थान में लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतें नहीं बढ़ने के कारण भाव स्थिर हैं. राजधानी जयपुर में अभी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए है. इसी तरह डीजल 93.72 रुपए प्रतिलीटर है. इसके अलावा अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिले बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए है। इसी तरह कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है.
अपने शहर में इस तरह जानें भाव
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें
राजस्थान में घूम रहे नरपिशाच, 80 साल की बुजुर्ग के साथ हुई दरिंदगी सुनकर कांप जाएगी रूह
Aaj Ka Rashifal : मीन-मकर आज बरतें सावधानी, कर्क गुस्से पर रखें काबू वरना मुसीबत होगी