Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा में एक हेड कांस्टेबल ने अपने सथी पुलिसकर्मी पर हथौड़े से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल हेड कांस्टेबल को निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा के गुमानपुरा थाने में ड्यूटी लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक हेड कांस्टेबल ने अपने सथी पुलिसकर्मी पर हथौड़े से वार कर दिया. घायल हेड कांस्टेबल को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
वहीं, हमला करने वाले हेड कांस्टेबल के खिलाफ शहर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. साथ ही गुमानपुरा थाने में राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, यह विवाद हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह और बलवीर के बीच हुआ था.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमानपुरा थाने में हेड कांस्टेबल सुंदर यादव के सिर पर हेड कांस्टेबल बालवीर ने हथौड़े से वार किया हैय यह मामला ड्यूटी ज्वाइन करने को लेकर हुआ था. वहीं, शनिवार को उन दोनों की कहासुनी झगड़े में बदल गई .
जानकारी के अनुसार बलवीर बीते कुछ दिनों से बीमार था और ड्यूटी पर वापस जाने के लिए दबाव बना रहा था. इसी के चलते एक दिन सुंदर सिंह के साथ बलवीर की बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. वहीं, गुस्से में आकर बलवीर ने सुंदर सिंह के सिर पर हथौड़े से जोरदार वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
घटना के बाद सुंदर सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, मामले को देखते हुए एसपी ने आरोपी हेड कांस्टेबल बलवीर को निलंबित कर दिया. साथ ही बलवीर के खिलाफ पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. फिलहला पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.