Rajasthan News: सुशीला ने अपनी शानदार बॉलिंग से खेल मंत्री राठौड़ को क‍िया क्‍लीन बोल्‍ड, वायरल हुआ वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2589596

Rajasthan News: सुशीला ने अपनी शानदार बॉलिंग से खेल मंत्री राठौड़ को क‍िया क्‍लीन बोल्‍ड, वायरल हुआ वीडियो

Rajasthan News: अपनी शानदार बॉलिंग से सोशल मीडिया सनसेशन बनीं सुशीला मीणा का नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुशीला खेल मंत्री राठौड़ को क्लीन बोल्ड करते दिख रही हैं.

Rajasthan News: सुशीला ने अपनी शानदार बॉलिंग से खेल मंत्री राठौड़ को क‍िया क्‍लीन बोल्‍ड, वायरल हुआ वीडियो

Rajasthan News: राजस्‍थान की सुशीला मीणा को अब हर कोई जानता है. सचिन तेंदुलकर भी सुशीला के फैन बन गए हैं. उन्होंने तो सुशीला की बॉलिंग की तुलना जहीर से तक कर दी है. वहीं जब खेल मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंह   ने उनके साथ नेट प्रैक्टिस की तो कुछ ऐसा हुआ की सब हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर दोनों का वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ग्राउंड में नेट में राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ बैट‍िंग कर रहे हैं, तो वहीं सुशीला मीणा बॉल‍िंग करते नजर आ रही हैं.

सुशीला मीणा का नया वीडियो वायरल
  
नेट प्रैक्टिस के दौरान आरसीए एकेड़मी में खेल मंत्री राठौड़ ने बैटिंग की तो सुशीला अपनी स्टाइल में बैटिंग करती दिखी . बच्‍ची ने खेल मंत्री को अपनी शानदार बॉलिंग से क्‍लीन बोल्‍ड कर द‍िया. अब यह वीड‍ियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस खास मौके पर राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ ने कहा क‍ि राजस्‍थान में कई हुनरबाज हैं. अब आरसीए और खेल विभाग उनको अच्‍छे मौके देगा. बता दें कि राजस्‍थान क्रिकेट एसोस‍िएशन (RCA) ने सुशीला मीणा (12) को को गोद लिया है. उसकी पढ़ाई से लेकर क्रिकेट ट्रेन‍िंग का पूरा खर्च आरसीए उठाएगा.

खेल मंत्री ने सुशीला को किया सम्‍मान‍ित

खेल मंत्री ने कहा क‍ि आने वाले समय में देश ही नहीं दुन‍िया का सबसे तेज गेंदबाज राजस्‍थान से होगा. राज्‍यवर्धन राठौड़ ने राजस्‍थान की प्रत‍िभावान क्रिकेट ख‍िलाड़ी सुशीला मीणा को सम्‍मान‍ित किया और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्‍साह‍ित क‍िया. राठौर कहा क‍ि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश के युवा व‍िश्‍वस्‍तरीय खेल सुव‍िधाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ रहे हैं. राजस्‍थान की बीजेपी सरकार युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने के ल‍िए हर संभव सहयोग देगी. 

तेंदुलकर भी हुए सुशीला के मुरीद

सुशीला मीणा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य धरियावद कस्बे से ताल्लुक रखती है. दरअसल, पिछले महीने उसकी गेंदबाजी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के बॉलिंग एक्शन से उसकी तुलना हुई थी. इस वायरल वीडियो पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की थी.

Trending news