Rajasthan news: जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कल से सफाई व्यवस्था बे-पटरी हो सकती हैं.सफाई कर्मचारियों के 13 हजार 184 पदों पर भर्ती के लिए निकली विज्ञप्ति के साथ ही बवाल मच गया है.भर्ती के विरोध में प्रदेशभर के वाल्मिकी समाज के कल से अनिश्चकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
Trending Photos
Rajasthan news: जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कल से सफाई व्यवस्था बे-पटरी हो सकती हैं.सफाई कर्मचारियों के 13 हजार 184 पदों पर भर्ती के लिए निकली विज्ञप्ति के साथ ही बवाल मच गया है.विभिन्न वर्गों के आरक्षण के साथ निकली भर्ती के विरोध में प्रदेशभर के वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों ने कल से अनिश्चकालीन हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में शराबी एंबुलेंस ड्रइवर का हाईवोल्टेज ड्रामा, गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में लगाया 1 घंटा
कल से सफाई कर्मचारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक हडताल पर रहेंगे.नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर दिनभर चली बैठक में वाल्मीकि समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि 2018 के पैटर्न पर भर्ती नहीं होने दी जाएगी.सरकार ने हमारे साथ वादाखिलाफी की है.जिसके चलते कल से वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी.
संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि 2018 कि तर्ज पर सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती कर रहे हैं.सफाई कर्मचारियों ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर आरक्षण के साथ सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे.इसलिए सरकार जब तक पदों का आरक्षण हटाकर वाल्मीकि समाज को सफाई कर्मचारी भर्ती में प्राथमिकता नहीं देगी, हम काम पर नहीं आएंगे.
डंडोरिया ने कहा की 2018 से पूर्व जिन कर्मचारियों द्वारा बीट पर सफाई पर मस्टरोल पर संविदा पर सफाई का कार्य किया है उन्हे प्राथमिकता दी जायें.सफाई भर्ती 2023 में सफाई भर्ती आरक्षण से नही की जायें.सफाई भर्ती 2023 में जिन के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और कोर्ट द्वारा नियुक्ति दिये जाने के आदेश जारी कर दिये है उन्हे प्राथमिकता दी जाये.30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्टाफ पैटनर्स के आधार पर सम्पूर्ण राजस्थान में की जायें.
यह भी पढ़ेंः Tonk News मेहंदवास पुलिस थाने के जवानों ने सफाईकर्मी की बेटी का भरा मयरा, खुशी से नम हुई आंखें