Rajasthan News: इन्वेस्टर्स के स्वागत के लिए पिंकसिटी सज धजकर तैयार, पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई और सुविधाएं बढ़ाई गई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2549253

Rajasthan News: इन्वेस्टर्स के स्वागत के लिए पिंकसिटी सज धजकर तैयार, पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई और सुविधाएं बढ़ाई गई

Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट 2024 का शुभारंभ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:00 बजे JECC में करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री समिट में शामिल होने वाले व्यापार जगत, कारोबार से जुड़े उद्यमी और देश-विदेश की संस्थाएं के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे.

Rajasthan News: इन्वेस्टर्स के स्वागत के लिए पिंकसिटी सज धजकर तैयार, पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई और सुविधाएं बढ़ाई गई
Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट 2024 का शुभारंभ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:00 बजे JECC में करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री समिट में शामिल होने वाले व्यापार जगत, कारोबार से जुड़े उद्यमी और देश-विदेश की संस्थाएं के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे.इन्वेस्टर्स की स्वागत के लिए पिंक सिटी जयपुर स्वागत के लिए तैयार हो चुकी है. शहर के मुख्य मार्ग डिवाइडर और पर्यटन स्थलों को भी सजाया गया. 
 
राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से होगी. राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कामों, राज्य सरकार का एजेंडा और अगले 5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य के बारे में मुख्यमंत्री चर्चा कर सकते हैं. ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से पहले 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किये जा चुके हैं.
 
उद्घाटन सत्र में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम जैसे उद्योगपति और जापान के राजदूत केइची ओएनओ सहित कई व्यापारिक समूहों के उच्चाधिकारी और राजनयिक भी शामिल होने जा रहे हैं. 
 
उद्घाटन सत्र में कुछ प्रतिष्ठित उद्योगपति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रमुख नीतिगत सुधारों और उसके जरिए राज्य में आ रहे बदलाव और कारोबार-व्यापार जगत की व्यावसायिक क्षमता के बारे में अपने-अपने विचार साझा करेंगे. इसके अलावा, इस इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 देशों की भागीदारी ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में होने जा रही है.

Trending news