Rajasthan News: राजस्थान में लगातार राजनैतिक हलचल देखने को मिल रही है. राज्य में जिलों की स्थिति साफ होते ही भजनलाल सरकार ने प्रभारी मंत्रियों के जिलों में भी फेर बदल कर दिया है.
Trending Photos
Rajasthan News: राज्य में जिलों की स्थिति साफ होने के साथ ही भजनलाल सरकार ने प्रभारी मंत्रियों के जिलों में भी बड़ा फेर बदल कर दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्रिमंडल सचिवालय ने नए आदेश जारी किए हैं. नए आदेशों में 23 मंत्रियों को 41 जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया है. अब यह सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएंगे. साथ ही जनता के बीच में संवाद भी करेंगे.
मंत्रिमंडल सचिवालय शासन सचिव जोगाराम की ओर से जारी सूची के मुताबिक दीया कुमारी (उप मुख्यमंत्री) को वित्त, पर्यटन, कला, महिला एवं बाल विकास के साथ अजमेर और ब्यावर का प्रभार सौंपा गया गया है. डॉ. प्रेमचंद बैरवा (उप मुख्यमंत्री) को तकनीकी शिक्षा, आयुष और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी के साथ भीलवाड़ा और राजसमंद जिलों का प्रभारी नियक्त किया गया है.
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी-अजमेर और ब्यावर, डॉ.प्रेमचंद बेरवा- भीलवाड़ा और राजसमंद, डॉ. किरोड़ीलाल मीना-अलवर और खैरथल-तिजारा, गजेंद्र सिंह-बीकानेर और जैसलेमर प्रभारी मंत्री, राज्यवर्धन सिंह राठौड़-दौसा जिला प्रभारी मंत्री, मदन दिलावर-जोधपुर और फलौदी, कन्हैयालाल-नागौर और डीडवाना-कुचामन, जोगाराम पटेल-जयपुर जिला प्रभारी मंत्री, सुरेश सिंह रावत-भरतपुर और दडीग जिला प्रभारी मंत्री.
अविनाश गहलोत-चुरू और झुंझुनूं जिला प्रभारी मंत्री, सुमित गोदारा-हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिला प्रभारी मंत्री, जोराराम कुमावत-बाड़मेर और बालोतरा जिला प्रभारी मंत्री, बाबूलाल खराड़ी-बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री, हेमंत मीना-उदयपुर और सलूम्बर जिला प्रभारी मंत्री, संजय शर्मा-सीकर जिला प्रभारी मंत्री, गौतम कुमार-कोटा और सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री, झाबर सिंह खर्रा-पाली जिला प्रभारी मंत्री.
हीरालाल नागर-टोंक और बूंदी जिला प्रभारी मंत्री, ओटाराम देवासी-झालावाड़ और बारां जिला प्रभारी मंत्री, मंजू बाघमार-चितौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिला प्रभारी मंत्री, विजय सिंह-कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रभारी मंत्री, केके विश्नोई- सिरोही और जालौर जिला प्रभारी मंत्री, जवाहर सिंह बेढम-करौली और धौलपुर जिला प्रभारी मंत्री.