राजस्थान हाईकोर्ट के सामने पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, JDA में पीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया निर्णय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1608518

राजस्थान हाईकोर्ट के सामने पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, JDA में पीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया निर्णय

जेडीसी रवि जैन ने बताया की राजस्थान हाईकोर्ट के सामने 500 वाहन क्षमता की भूमिगत पार्किंग निर्माण के लिए 50 करोड़ रूपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

राजस्थान हाईकोर्ट के सामने पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, JDA में पीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया निर्णय

Jaipur News: यदि सबकुछ ठीक रहा तो हाईकोर्ट के सामने लगने वाले वाहनों के लंबे जाम से निजात मिलेगी. जेडीसी रवि जैन की अध्यक्षता में जेडीए पीडब्ल्यूसी की बैठक में 75 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये, जिससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी.जेडीसी रवि जैन ने बताया की राजस्थान हाईकोर्ट के सामने 500 वाहन क्षमता की भूमिगत पार्किंग निर्माण के लिए 50 करोड़ रूपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

भूमिगत पार्किग में 500 वाहन पार्क हो सकेंगे.दरअसल वर्तमान में अधिवक्ताओं और कोर्ट में आने वाले परिवादी अपनी गाड़ियों पर मुख्य सडक पर ही खडे़ करते हैं.ऐसे में जाम की स्थिति रहती है.लेकिन भूमिगत पार्किंग बनने से इस समस्यासे निजात मिलेगी.इसी तरह बैठक में जोन-01 मालवीय नगर क्षेत्र में सडक नवीनीकरण के लिए 4.78 करोड रूपये, जोन-13 में 100 फीट और इससे चौड़ी बीटी सडकों के निर्माण और साईंसटेक सिटी योजना की चारदीवारी के लिए 4.83 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

ये भी पढ़ें- जयपुर में अरविंद केजरीवाल के भाषण के 15 बिंदु से समझे राजस्थान का चुनावी प्लान, जनता से बोले- Love you too

बैठक में जोन-11 स्थित ग्राम मुहाना से डिग्गी मालपुरा रोड तक 60 फीट चौडी सेक्टर रोड के मजबूती और नवीनीकरण के लिए 7.91 करोड रूपये, जोन-10 स्थित रानी सिसोदिया बाग से केशव विद्यापीठ चौराहा जामडोली तक 100/200 फीट चौडी सेक्टर रोड के नवीनीकरण के लिए 2.45 करोड रूपये, की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. बैठक में जोन-पीआरएन (दक्षिण) में सडक सुदृढीकरण एवं रोड कट मरम्मतीकरण के लिए 5.24 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.

Trending news