Rajasthan Elections 2023 : जयपुर की 19 विधानसभाओं में होम वोटिंग का पहला चरण पूरा, 6 हजार 970 लोगों ने किया मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1968720

Rajasthan Elections 2023 : जयपुर की 19 विधानसभाओं में होम वोटिंग का पहला चरण पूरा, 6 हजार 970 लोगों ने किया मतदान

Jaipur News : निर्वाचन आयोग की पहल के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पहली बार मतदान केंद्र जाने की बजाय घर बैठे मतदान किया. इन पात्र मतदाताओं के घर आंगन में ही पोलिंग बूथ बनाया गया. जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रो में 14 नवम्बर से चल रही होम वोटिंग का पहला चरण आज खत्म हुआ.

 

Rajasthan Elections 2023 : जयपुर की 19 विधानसभाओं में होम वोटिंग का पहला चरण पूरा, 6 हजार 970 लोगों ने किया मतदान

Jaipur : निर्वाचन आयोग की पहल के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पहली बार मतदान केंद्र जाने की बजाय घर बैठे मतदान किया. इन पात्र मतदाताओं के घर आंगन में ही पोलिंग बूथ बनाया गया. जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रो में 14 नवम्बर से चल रही होम वोटिंग का पहला चरण आज खत्म हुआ. पहले चरण की होम वोटिंग में जयपुर में 7 हजार 230 में से 6 हजार 970 पात्र मतदाताओ ने अपने घर बैठे ही मतदान किया. वहीं 91 पंजीकृत मतदाता अपने जीवन का अंतिम वोट नही दे पाए. मतदान दल जब होम वोटिंग के लिए मतदाताओ के घर पहुंचा तो उनके परिजनों ने बताया कि उनकी डेथ हो गई है. 

घर में जाकर करवाएंगे वोटिंग

वहीं, 19 में से 18 विधानसभा क्षेत्रों में 169 मतदाता एब्सेंट मिले. ऐसे एब्सेंट मतदाताओं के घर पर अब दोबारा पोलिंग पार्टी 20 और 21 नवम्बर को जाकर उनका मतदान करवाएगी. जयपुर की सिर्फ एक विधानसभा विराटनगर में पहले चरण में शत-प्रतिशत होम वोटिंग पूरी हुई है. बाकी 18 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में अनुपस्थित मतदाताओ के घर पोलिंग पार्टी जाकर मतदान करवाएगी. पहले चरण में अब तक कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 306, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 226, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 294, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 335, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 226, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 336, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 660, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 302, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 244, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 348 एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 271 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

इतने लोगों ने करवाया था पंजीकरण

वहीं, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 633, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 303, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 343, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 615, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 319, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 466, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 244, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 499 मतदाताओं ने घर से ही मतदान सुविधा का लाभ उठाया. गौरतलब है कि जयपुर जिले की कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में 6328 के 80 वर्ष से अधिक और 902 विशेष योग्यजन मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए पंजीकरण करवाया था.

पढ़ें पूरी खबर...

आजादी के वक्त राजस्थान में कुल कितनी रियासतें थीं?

Trending news