Rajasthan CM Oath Ceremony Date :15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा लेंगे नए मुख्यमंत्री की शपथ, SPG ने अपनी सुरक्षा घेरे में लिया पूरा परिसर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2010934

Rajasthan CM Oath Ceremony Date :15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा लेंगे नए मुख्यमंत्री की शपथ, SPG ने अपनी सुरक्षा घेरे में लिया पूरा परिसर

Rajasthan CM Oath Ceremony : राजस्थान में नई सरकार का राजतिलक होने जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा. मुख्य मंच के चारों ओर की सुरक्षा SPG ने संभाल रखी है.

नई सरकार का राजतिलक.

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma oath Ceremony Date : राजस्थान में नई सरकार का राजतिलक होने जा रहा है. जहां (Rajasthan New CM) मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे. सीएम के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे.

राजस्थान में नई सरकार का राजतिलक

शपथ ग्रहण के लिए जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर स्थान निर्धारित किया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र रामनिवास बाग, जयपुर में मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा, दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य की शपथ दिलाएंगे. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर 

इसके साथ ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया जाएगा. जिसमें मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी एंव अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा.

सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त

15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल के बाहर रामनिवास बाग में नई सरकार का राजतिलक की तैयारियां शुरू हो गई है. जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

जुटेंगे 6 राज्यों के मुख्यमंत्री

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसके साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. जिसे देखते हुए मुख्य मंच के चारों ओर की सुरक्षा एसपीजी ने संभाल रखी है.

ये भी पढ़ें- भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये खास 55 मेहमान, देखें पूरी गेस्ट लिस्ट

इसके अतिरिक्त क्विक रिस्पांस टीम, इमरजेंसी रिस्पांस टीम और सशस्त्र कमांडो बड़ी तादाद में तैनात किए गए हैं. 5000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. वहीं सुरक्षा जांच के बाद ही रामनिवास बाग से समारोह में शामिल होने वाले लोगों को अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. 

Trending news