Rajasthan Chunav 2023: इस बार जयपुर जिले में में 75.91 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ. जयपुर जिले लगभग 38 हजार 67 लाख 750 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
Trending Photos
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: जयपुर में 19 विधानसभा सीटों पर शनिवार को सुबह सात से शाम 6 बजे तक लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मनाया गया. अपने बेहतर भविष्य के लिए लाखों लोगों ने मतदान किया और राज्य और राष्ट्र को मजबूती करने की ओर कदम बढ़ाया.
ठिठुरती सुबह से मतदान का दौर शुरू हुआ, जो नौ बजे कतारों में तब्दील हो गया. शहरों से लेकर ग्रामीण बाहुल्य इलाकों के हर मतदान केन्द्र पर कतारें लगी देखी गई और इसी का नतीजा रहा की पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़ों को पछाड़ते हुए इस बार जयपुर जिले में में 75.91 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ.
लोकतंत्र के महापर्व में शनिवार को लोकतंत्र के भाग्यविधाता ने जयपुर जिले के 199 प्रत्याशियों की तकदीर लिखी. उन्होंने किसकी तकदीर संवारी है और किसकी नहीं इसका पता 3 दिसम्बर को बटन दबाकर बनाई कुण्डली (ईवीएम) खुलने पर लगेगा. लोकतंत्र का सबसे बडे उत्सव में अपने बेहतर भविष्य के लिए मतदाताओं ने मतदान किया और प्रदेश के साथ देश को मजबूत करने की ओर कदम बढ़ाया.
जयपुर जिले में पिछले सभी विधानसभा वोटिंग के रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए इस विधानसभा चुनाव में 1.49 फीसदी मतदाताओं की ज्यादा भागीदारी रही. यानि की 75.91 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर और पोस्टल बैलेट, होम वोटिंग के जरिए अपना मतदान कर इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना फर्ज निभाया.
जयपुर जिले में कुल 50 लाख 95 हजार 362 वोटर्स में से 38 लाख 34 हजार 407 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर ईवीएम पर बटन दबाकर, 7 हजार 50 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिये, लगभग 26 हजार 293 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिये मतदान किया है. इस प्रकार जयपुर जिले लगभग 38 हजार 67 लाख 750 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की 25 नवंबर को जिले में मतदान केंद्र पर पहुंचकर ईवीएम के जरिये कुल 38 लाख 34 हजार 407 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें 20 लाख 23 हजार 140 पुरुष मतदाता, 18 लाख 11 हजार 225 महिला मतदाता और 43 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
इस प्रकार 76.08 फीसदी पुरुष मतदाताओं, 74.35 प्रतिशत महिला मतदाताओं और 56.58 फीसदी ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए जहां 80 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के 73 हजार 229 वोटर्स का जोश देखकर तो युवा भी दंग रह गए. कुल वोटर्स की संख्या 71.73 फीसदी रहा. जयपुर की 19 सीटों पर 80 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के एजग्रुप के वोटर्स की कुल संख्या 1 लाख 2083 है. इसी तरह जयपुर में फर्स्ट टाइम वोर्टस में मतदान को लेकर क्रेज अच्छा देखने को मिला.
जिले की सभी 19 सीटों पर इस बार 18 से 19 साल की एजग्रुप के 2 लाख 5,604 वोटर्स थे. जिनमें से 83.61 फीसदी वोटर्स ने वोट कास्ट किया यानी कुल 1 लाख 71,921 ने वोटिंग की. सबसे ज्यादा खुशी की बात तो ये कई युवक-युवतियां तो शादी की रस्म के बीच मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे तो प्रवासी वोटर्स ने भी काफी उत्साह दिखाया.
महिलाओं ने इस बार उत्साह से इस महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाई. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजुपरोहित ने बताया की जयपुर जिले में विधान सभा वार वोटिंग की स्थिति देखे तो 19 में से केवल एक विधानसभा विराटनगर ही ऐसी रही जहां महिला वोटर्स पुरूष वोटर्स से वोट करने में आगे रही. विराटनगर में कुल 2 लाख 31 हजार 114 है. इनमें से 1 लाख 75 हजार 179 वोटर्स ने वोटिंग की, जो कुल वोट का 75.80 प्रतिशत है.
इसमें से 90 हजार 371 पुरूषों ने जबकि 1 लाख 1889 महिलाएं ने वोटिंग की. जिले में इस बार 273 फर्जी वोटिंग भी सामने आई. इसके बदले बूथ पर टेंडर वोट डालवाए गए. सबसे ज्यादा फर्जी वोटिंग के 49 मामले आदर्श नगर विधानसभा में मिले. जिसमें किसी और व्यक्ति का वोट कोई दूसरा व्यक्ति पहले डालकर चला गया. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर झोटवाड़ा का है जहां टेंडर वोट की संख्या 37 रही. सबसे कम टेंडर वोट बस्सी और चाकसू में 3-3 रहे.
विधानसभा का नाम, कोटपूतली
2018-76.87
2023-76.71
1.6 फीसदी कम हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, विराटनगर
2018-73.72
2023-75.80
2.08 फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, शाहपुरा
2018-82.75
2023-83.83
1.08 फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, चौमूं
2018-88.85
2023-83.61
0.24फीसदी कम हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, फुलेरा
2018-75.28
2023-77.78
2.5 फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, दूदू
2018-76.85
2023-78.75
1.9फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, झोटवाड़ा
2018-71.97
2023-71.52
0.45फीसदी कम हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, आमेर
2018-80.29
2023-77.56
2.73 फीसदी कम हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, जमवारामगढ़
2018-78.15
2023-76.40
1.75फीसदी कम हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, हवा महल
2018-72.66
2023-76.30
3.67फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, विद्याधर नगर
2018-69.82
2023-72.55
2.73फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, सिविल लाइन
2018-68.97
2023-69.96
0.99फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, किशनपोल
2018-71.78
2023-76.87
5.09फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, आदर्श नगर
2018-71.68
2023-73.31
1.63फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, मालवीय नगर
2018-67.88
2023-69.47
1.59फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, सांगानेर
2018-68.81
2023-70.30
1.49फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, बगरू
2018-72.38
2023-72.07
0.31फीसदी कम हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, बस्सी
2018-80.44
2023-78.73
1.71फीसदी कम हुआ मतदान
विधानसभा का नाम, चाकसू
2018-77.14
2023-75.68
1.46फीसदी कम हुआ मतदान
ढूंढाड़ के जयपुर जिले की 19 सीटों पर कुल मतदान 75.91 प्रतिशत रहा है. यह 2013 के चुनाव के मुकाबले करीब 1.67 प्रतिशत और 2018 के चुनाव से 1.49 प्रतिशत अधिक है. बढ़े हुए मतदान के मामले में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आम आदमी की मतदान के प्रति अवेयरनेस का परिणाम है. अवेयरनेस के पीछे चुनाव आयोग की ओर से चलाए गए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ युवा मतदाताओं व महिलाओं का मतदान के प्रति उत्साह भी माना जा रहा है.
जयपुर की 19 में से 11 विधानसभा सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में बढोतरी हुई. वहीं आठ विधासभा सीटों पर मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में गिरावट आई. शहर-कस्बों की तुलना में इस बार के चुनाव में शहरी मतदाताओं से ज्यादा ग्रामीण मतदाताओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया.
शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण बाहुल्य इलाकों में 5.41 प्रतिशत मतदान का ज्यादा रहा...कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमूं, फुलेरा, दूदू, झोटवाड़ा, आमेर, जमवारामगढ़, बस्सी, चाकसू, बगरू और आदर्श नगर में कुल 24 लाख 31 हजार 420 ग्रामीण वोटर्स में से 18 लाख 98 हजार 437 वोटर्स ने मतदान किया जो कुल वोटर्स का 78.08 फीसदी रहा.
जबकि शहरी विधानसभा में जमवारामगढ़ सीट को छोड़कर शेष 18 सीटों पर शहरी वोटर्स की स्थिति देखे तो यहां कुल 26 लाख 63 हजार 942 में से 19 लाख 35 हजार 970 ने वोट कास्ट किया, जो कुल शहरी वोटर्स का 72.67 फीसदी है. वहीं बस्सी विधानसभा के महात्मा गांधी सरकारी स्कूल अचलपुरा बस्सी में बूथ संख्या 156 में 0.09 फीसदी वोटिंग हुई. यहां स्थानीय मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार हुआ, जहां स्थानीय लोगों ने अपने मुद्दों को लेकर वोटिंग नहीं की. वहीं सबसे ज्यादा वोटिंग कोटूपतली के हंसियावास स्थित सरकारी स्कूल में बने बूथ संख्या 216 में हुई, जहां 97.09 फीसटी वोटर्स ने वोट किए.
विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला कुल मतदान
कोटपूतली 78.31 77.85 78.10
विराटनगर 74.07 77.31 75.61
शाहपुरा 81.13 81.16 81.14
चौमूं 85.74 84.33 85.05
फुलेरा 76.67 76.25 76.46
दूदू 79.80 75.33 77.61
झोटवाड़ा 68.88 66.21 67.60
आमेर 77.03 74.48 75.82
हवामहल 77.27 75.22 76.30
विद्याधर नगर 73.53 71.48 72.55
सिविल लाइंस 71.06 68.80 69.96
किशनपोल 78.72 74.84 76.87
आदर्शनगर 74.62 71.91 73.33
मालवीय नगर 70.61 68.26 69.47
सांगानेर 71.71 68.75 70.30
बगरू 68.49 67.43 67.99
बस्सी 81.46 79.29 80.40
चाकसू 82.32 78.89 80.65
कुल 73.74 71.52 72.67
विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला कुल मतदान
कोटपूतली 74.63 77.29 75.86
विराटनग 73.83 78.10 75.83
शाहपुरा 83.72 85.16 84.40
चौमूं 83.66 82.80 83.25
फुलेरा 77.83 78.76 78.27
दूदू 80.26 77.37 78.86
झोटवाड़ा 77.12 74.24 75.73
आमेर 79.27 76.25 77.83
जमवारागढ़ 76.47 76.33 76.40
आदर्शनगर 73.70 72.35 73.08
बगरू 80.21 74.91 77.64
बस्सी 79.67 76.57 78.18
चाकसू 77.10 72.84 78.07
कुल 78.64 77.47 78.08
बहरहाल, विधानसभा चुनावों की कड़ी में शनिवार को राजस्थान में मतदान हुआ. लोकतंत्र के इस उत्सव के लिए मतदाता इस बार भी कमर कसे तैयार नजर आए. पांच वर्ष में किस पार्टी ने जनता के लिए क्या किया? मतदाता के पास आज इस कामकाज को तौलने का अवसर था. राजनीतिक दल भी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक चुके थे. लोगों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया.