Rajasthan Budget 2024 : बजट में राजस्थान के व्यापारियों की मांग हुई पूरी, चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स को किया गया समाप्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2100932

Rajasthan Budget 2024 : बजट में राजस्थान के व्यापारियों की मांग हुई पूरी, चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स को किया गया समाप्त

Rajasthan budget 2024 : राजस्थान बजट में आज सूबे की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स समाप्त करने का ऐलान किया है. जिसके बाद व्यापारियों में खुशी है.

Rajasthan Budget 2024 : बजट में राजस्थान के व्यापारियों की मांग हुई पूरी, चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स को किया गया समाप्त

Rajasthan budget 2024 : आज लेखा अनुदान पेश करते हुए सूबे की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स समाप्त करने का ऐलान किया है. जिसके बाद व्यापारियों में खुशी है.

राजस्थान में चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स समाप्त

झुंझुनूं के छावनी बाजार में गल्ला व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, वर्तमान अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया तथा डॉ. डीएन तुलस्यान की अगुवाई में व्यापारियों ने खुशी मनाई. व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया.

 व्यापारियों ने मनाई खुशी

इस मौके पर सचिव विपिन राणासरिया ने बताया कि जब से मंडी टेक्स एक्ट लागू हुआ है. तब से चीनी और गुड़ पर मंडी टेक्स लगाया गया है. जब व्यापारियों ने इसका विरोध किया तो पीएमसी एक्ट के तहत इसे हटाया गया, लेकिन मंडी यार्ड में टेक्स फिर भी लागू था. व्यापारियों में हर समय डर बना हुआ था कि कभी भी यह टेक्स मंडी यार्ड से बाहर भी लागू हो सकता है.

राजस्थान के व्यापारी सरकार से लगातार मांग कर रहे थे इस टैक्स को हटाया जाए, क्योंकि पूरे देश में राजस्थान को छोड़कर कहीं भी गुड़ और चीनी पर मंडी टेक्स नहीं था, जिससे व्यापार में विसंगति थी.

साथ ही व्यापारी भी हर समय विभिन्न सरकारी कार्रवाई के लिए आशंकित रहते थे लेकिन अब व्यापारी खुश है. दूसरे प्रदेशों से विसंगति भी दूर हो गई है. वहीं अब व्यापारी बिना कोई डर के चीनी और गुड़ का व्यापार कर सकते है.

Trending news